जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन, अमरनाथ यात्रा रुकी, बर्फबारी से गिरा तापमान

120 0

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश की वजह से कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. केंद्रशासित प्रदेश के कई प्रमुख सड़कें भूस्खलन की वजह से ब्लॉक हो गई हैं. भूस्खलन की घटनाओं के बाद शनिवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे और मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है. वहीं, भारी बारिश की वजह से लगातार दूसरे दिन Amarnath Yatra को रोकना पड़ा है. जम्मू-कश्मीर में बारिश की वजह से खराब हालात देखने को मिल रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया है कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे, मुगल रोड और श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी (SSG) रोड समेत जम्मू-कश्मीर के प्रमुख रास्तों पर भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है. ये सभी रास्ते भूस्खलन की वजह से बंद हो गए हैं. सड़कों पर बिखरे पड़े मलबे और पत्थरों की वजह से सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है. लोगों से आग्रह किया गया है, जब तक रास्तों से मलबा हटा नहीं दिया जाता है, तब तक इन सड़कों पर यात्रा नहीं की जाए.

भूस्खलन से बंद हुआ हाईवे

रामबन के एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि रामबन में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन और पत्थर गिरने की वजह से हाईवे को तब तक के लिए बंद कर दिया गया है, जब तक उसे साफ नहीं कर दिया जाता है. एसएसपी शर्मा ने कहा कि सड़क से यात्रा करने से पहले ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट (TCU) से सलाह जरूर लें. इसके बाद ही यात्रा के लिए बाहर निकलें.

अधिकारियों ने बताया है कि NH-44, मुगल रोड और एसएसजी रोड ब्लॉक हो चुका है. उन्होंने बताया कि बनिहाल और काजीगुंड स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा भी दिनभर के लिए सस्पेंड कर दी गई है.

रोकी गई अमरनाथ यात्रा

लगातार दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा भारी बारिश की भेंट चढ़ गई. खराब मौसम की वजह से पहलगाम और बालटाल रूट पर दूसरे दिन यात्रा रोकनी पड़ी. अधिकारियों ने बताया है कि किसी भी यात्री को खराब मौसम की वजह से आगे नहीं बढ़ने दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद होने की वजह से तीर्थयात्रियों के नए जत्थों को यात्रा पर जाने के लिए जम्मू से जाने की इजाजत नहीं दी गई है.

बर्फबारी और बारिश से गिरा तापमान

पिछले दो दिनों से घाटी से पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में लगतार बारिश देखने को मिल रही है. इस वजह से तापमान में एकदम से गिरावट देखने को मिली है. बिगड़ता मौसम अमरनाथ यात्रियों के लिए चुनौती बन गया है. यात्रियों से कहा जा रहा है कि वे अपने साथ रेनकोट जरूर लाएं. अमरनाथ की पवित्र गुफा के आसपास हल्की बर्फबारी की संभावना है. सोनमर्ग में फिलहाल तापमान 4- 5 डिग्री सेल्सियस जबकि बालटाल और पवित्र गुफा में हुई ताजा बर्फबारी के कारण तापमान 0-2 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, पांच शव बरामद, एक लापता

Posted by - July 11, 2023 0
नेपाल में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर में पांच विदेशी नागरिकों समेत छह लोग सवार थे। नेपाल पुलिस…

बिहार में ओवैसी को बड़ा झटका, AIMIM के चार विधायकों ने बदला पाला, अब RJD विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी

Posted by - June 29, 2022 0
बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पांच में से चार विधायक राजद…

मौलाना तौकीर रजा की मोदी सरकार को धमकी, मुसलमान सड़क पर आया तो हिंदुस्‍तान में महाभारत होगा

Posted by - April 22, 2022 0
बरेली के एक मौलाना ने मोदी सरकार को धमकी देते हुए कहा कि अगर मुसलमान सड़कों पर आया तो हिंदुस्तान…

करप्शन केस में इलाहाबाद HC के रिटायर जज पर चलेगा मुकदमा, CBI की अपील को केंद्र ने दी मंजूरी

Posted by - November 26, 2021 0
यूपी के एक निजी मेडिकल कॉलेज की तरफदारी कर संस्थान के हक में फैसला देने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *