‘नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं’, वारंगल में पीएम मोदी ने रखी कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला

68 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह तेलंगाना के वारंगल पहुंचे। प्रधानमंत्री ने वारंगल में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वारंगल जा रहा हूं, जहां हम 6,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में राजमार्ग से लेकर रेलवे तक विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं, जो तेलंगाना के लोगों को लाभ पहुंचाएंगी।

पीएम ने कहा कि आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें भी तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है। ऐसे में जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आ रही है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं। विकसित भारत को लेकर इतना उत्साह है।

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम- पीएम नरेंद्र मोदी

वारंगल में प्रधानमंत्री ने कहा कि नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते भी बनाने पड़ते हैं। भारत का तेज विकास पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर पर संभव नहीं था इसलिए हमारी सरकार पहले से कही अधिक स्पीड और स्केल पर काम कर रही है। पीएम ने कहा कि आज हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है। आज पूरे देश में हाईवे, एक्सप्रेसवे, इक्नॉमिक कॉरिडो, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का जला बिछ रहा है।

हमारे पास एक गोल्डन पीरियड आया है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने वारंगल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत नया भारत है। बहुत सारी एनर्जी से भरा हुआ है। 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास एक गोल्डन पीरियड आया है। हमें इस मौके के हर पल का पूरा इस्तेमाल करना है। देश का कोई भी कोना तेज विकास की संभावना में पीछे नहीं रहना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि इन्हीं संभावनाओं को गति देने के लिए पिछले 9 साल में भारत सरकार ने तेलंगाना के विकास और कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया है। इसी कड़ी में आज तेलंगाना के कनेक्टिविटी और उत्पादन से जुड़े हुए 6 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

2024 खत्म होने से पहले तेलंगाना में दो लाख करोड़ का निवेश- नितिन गडकरी

वारंगल पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 9 सालों की विशेषता रही है कि उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास को अधिक प्राथमिकता दी है। मुझे बहुत खुशी है कि तेलंगाना में अभी तक 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं में कुछ पूरे हो गए हैं, कुछ चल रहे हैं और कुछ शुरू हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि 2024 खत्म होने से पहले हम तेलंगाना में 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। हम तेलंगाना का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत अच्छे गुणवत्ता का बनाएंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मैक्रों के मेहमान बनेंगे PM मोदी, फ्रांस के नेशनल डे परेड में होंगे शरीक, सेना की टुकड़ी भी होगी शामिल

Posted by - May 5, 2023 0
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि फ्रांस के नेशनल डे परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ होंगे।…

बवाल- बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हनुमान जी की प्रतिमा के आगे टू-पीस में रैंप वॉक करती दिखीं महिला पहलवान, गरमाई राजनीति

Posted by - March 6, 2023 0
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आयोजित 13वीं मिस्टर जूनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप पर बवाल खड़ा हो गया है।…

अमित शाह ने कैराना से डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत की, कहा- पलायन कराने वाले कर गए पलायन

Posted by - January 22, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को ‘घर-घर संपर्क’ अभियान…

कश्मीर को लेकर विवादित प्रश्न पर बवाल, शिक्षा मंत्रालय ने बंगाल सरकार से मांगा जवाब

Posted by - January 18, 2023 0
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कथित तौर पर वायरल कक्षा 10वीं के मॉडल प्रश्न पत्र के संबंध…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *