झारखंड में बन रही देश की पहली महिला मस्जिद, पुरुषों की एंट्री बैन, जानें क्यों विरोध कर रहे मौलाना

142 0

झारखंड में हिंदुस्तान की ऐसी पहली मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें सिर्फ महिलाओं की एंट्री होगी. जमशेदपुर से सटे कपाली के ताजनगर में इसका काम जोरों से चल रहा है. मस्जिद का नाम सैय्यदा जहरा बीबी फातिमा रखा गया है.जिसके इसी साल के अंत तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है.

ताजनगर में महिलाओं के लिए बन रही देश की पहली मस्जिद को स्थानीय समाजसेवी नूरजमां बनवा रहे हैं. यह पहले भी महिलाओं के लिए एक मदरसा संचालित करते रहे हैं. जहां 25 से अधिक मुस्लिम महिलाएं दीनी और दुनियावाी तालीम हासिल कर रही हैं.

महिलाएं ही करेंगी मस्जिद की देखभाल

ताजनगर में महिलाओं के लिए बन रही इस मस्जिद की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के ही हाथ होगी. इस मस्जिद में पुरुषों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. डॉ. नूरजमां के मुताबिक जब महिलाओं के लिए इस मस्जिद को बनाने का निर्णय लिया था तो कई लोगों ने इसका विरोध भी किया था, मगर मैंने ठान रखा था कि इस काम को जरूर पूरा करना है.

इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा काम

‘सैय्यदा जहरा बीबी फातिमा’ मस्जिद का काम इस साल पूरा हो जाएगा. इसमें महिलाओं को दीनी तालीम भी दी जाएगी. समाजसेवी डॉ. नूरजमां कहते हैं कि मस्जिद के बनने से इलाके की महिलाएं खुश हैं. उधर मस्जिद बनने पर महिलाओं का कहना है कि अब उन्हें घर में कैद होकर इबादत नहीं करनी होगी. वह भी पुरुषों की तरह मस्जिद में नमाज पढ़ने जा सकेंगी.

महिलाओं की मस्जिद बनाना दुरुस्त नहीं

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेवली ने जमशेदपुर में बन रही मस्जिद को हन्फी मसलक के खिलाफ बताया है. उनका कहना है कि महिलाओं की मस्जिद और और महिला इमाम को बनाना हन्फी मसलक के हिसाब से दुरुस्त नहीं है. वह कहते हैं कि पैगम्बरे इस्लाम के जमाने में महिलाएं नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाती थीं, लेकिन फिर उनके उत्तराधिकारी खलीफा हजरते उमर फारुख ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस प्रतिबंध के पीछे कुछ शिकायतें थी, खास तौर पर ये डर था कि कहीं फितना व फसाद न हो जाए.

ऐहले हदीक मसलक में है छूट

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेवली के मुताबिक भारत में ज्यादा आबादी हन्फी मसलक मानने वालों की है. हालांकि दूसरे ऐहले हदीक मसलक में महिलाओं को जामत के साथ नमाज पढ़ने की आजादी है. जमशेदपुर में महिलाओं के लिए जो मस्जिद बन रही है वह भारत के एक नए शगूफा को जन्म देने जैसा है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

विधानसभा में रो पड़े झामुमो विधायक हेम्ब्रम, सीएम हेमंत सोरेन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

Posted by - March 25, 2022 0
झारखंड विधानसभा में आज उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी के विधायक ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *