दो चरण में लागू होगा ‘एक देश-एक चुनाव’ जानिए क्या है पीएम मोदी की योजना

59 0

एक देश-एक चुनाव के विचार को धरातल पर उतारने के लिए जिस सूत्र पर सरकार विचार कर रही है। इसके तहत एक देश दो चुनाव कराया जा सकता है। इस योजना के पहले चरण में उन राज्यों को शामिल किया जा सकता है जहां सरकार ढाई साल से अधिक चल चुकी है। ऐसे राज्यों में 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराया जाए।

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल सहित जिन राज्य सरकारों का कार्यकाल अभी ढाई साल से कम हुआ है, उनके कार्यकाल को 2029 के लोकसभा चुनाव तक विस्तार दिया जा सकता है। इस तरह 2029 तक एक देश-एक चुनाव प्रणाली पूरी तरह लागू हो सकती है। ऐसा कराने के लिए सरकार कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है।

करना होगा संविधान में संशोधन
केंद्र सरकार जिस तरह से एक देश एक चुनाव की प्रणाली का अपनाने पर विचार कर रही है। इसके लिए संविधान में संशोधन करना होगा। इसके बाद ही इसे लागू किया जा सकता है। यह व्यवस्था कब और कैसे लागू होगी। इसका फैसला सरकार को लेना है। फिलहाल इसके लिए पूरी तरह से मसौदा तैयार कर लिया गया है।

राज्य हो राजी तो ही बनेगी बात
विधि आयोग के अनुसार यदि 50 फीसदी राज्य संशोधनों स्वीकार करें तो आसानी से एक साथ चुनाव हो सकता है। जस्टिस जीवन रेड्डी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि विधानसभाओं का कार्यकाल बढ़ा या घटाकर चुनाव कराए जा सकते हैं। विधि आयोग ने पहले ही कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के साथ संवैधानिक संशोधन करने होंगे। राज्य के दो-तिहाई सदस्य राजी हों तो संबंधित राज्य इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

2014 से ही हो रही है तैयारी
2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से देश में एक साथ सभी चुनाव कराने की दिशा में पहल शुरू हुई। 2015 में विधि एवं न्याय मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति ने 79 वीं रिपोर्ट में दो चरण में एक देश-एक चुनाव को धरातल पर उतारने की वकालत की थी। 2018 में लॉ कमीशन एक ड्राफ्ट भी जारी कर चुका है।

ढाई साल कार्यकाल पूरा करने वाले राज्य
1- मध्य प्रदेश
2- राजस्थान
3- तेलंगाना
4- छत्तीसगढ़
5- तेलंगाना
6- आंध्र प्रदेश
7- झारखंड
8- ओडिशा
9- सिक्किम
10-अरुणाचल प्रदेश
11-हरियाणा
12-महाराष्ट्र
13-झारखंड
14-दिल्ली
15-बिहार
(इन राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 2023 से 2025 तक पूरा होना है)

 

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

करनाल में खत्म हुआ किसानों का धरना, छुट्टी पर रहेंगे SDM- होगी न्यायिक जांच, मृतक किसान के परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी

Posted by - September 11, 2021 0
हरियाणा के करनाल में किसानों और प्रशासन के बीच गतिरोध खत्म हो गया है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने…

भागलपुर में बरामद हुए 4 बम, पुलिस ट्रेनिंग कैंप के पास मिलने से उठने लगे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

Posted by - April 8, 2022 0
बिहार के भागलपुर जिले में एक बार फिर से बम बरामद हुआ हैं। आज सुबह यानी शुक्रवार को 4 बम…

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी, छतरपुर में रिश्तेदार ने दर्ज कराई FIR

Posted by - January 24, 2023 0
देश भर में चर्चित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को जान से मार देने की धमकी…

मणिपुर में हालात कंट्रोल से बाहर, शशि थरूर बोले- राष्ट्रपति शासन लगाओ

Posted by - May 7, 2023 0
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को मणिपुर में आदिवासियों और प्रभावशाली मैतेई समुदाय के सदस्यों के बीच…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *