दिल्ली में 8-10 सितंबर तक पूरी तरह बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन

75 0

दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो के आवागमन के लिए दिल्ली पुलिस ने आदेश जारी किए हैं. 8-10 सितंबर को दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन पूरी तरह बंद रहेंगे. इस रूट पर मेट्रो तो चलेगी लेकिन रूट के कुछ स्टेशनों पर आवाजाही बंद की गई है. एयरपोर्ट लाइन मेट्रो पर भी कुछ जगह सेवा प्रभावित होगी. आईजीआई एयरपोर्ट पर गेट नंबर एक एंट्री-एग्जिट के लिए खुला रहेगा. इस बीच एरो सिटी स्टेशन के सभी गेट खुले रहेंगे. जी20 के मौके पर मेट्रो से संबंधित देखें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी.

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 8-10 सितंबर के दौरान मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेंगे. यहां से यात्री ना ही तो मेट्रो स्टेशन के अंदर आ सकते हैं और ना ही यहां से बाहर निकल सकते हैं. पुलिस ने धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन को सेंसिटिव जगहों की लिस्ट में रखा है.

39 मेट्रो स्टेशनों पर सेवा होगी प्रभावित

जी20 देशों के नेताओं के लिए प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में मंच तैयार किया जा रहा है. आयोजन स्थल के सबसे नजदीकी सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा. कुल मिलाकर 39 स्टेशों पर सेवा प्रभावित होगी. इनमें कहीं स्टेशनों को पूरी तरह से बंद किया गया है तो कई स्टेशनों पर आंशिक सेवा जारी रहेगी. कुछ ही गेट खुले रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि जैसा कि आपलोग जानते हैं कि राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन नजदीक है. ऐसे में सुरक्षा के सभी तरीके अपनाए जा रहे हैं. इस बीच कुछ स्टेशनों पर 8-10 सितंबर के बीच प्रतिबंध लागू होंगे.

इन मेट्रो स्टेशनों से हासिल करें ‘पर्यटक स्मार्ट कार्ड’

इससे पहले, दिल्ली ने 4-13 सितंबर तक 36 स्टेशनों पर समर्पित काउंटरों के माध्यम से ‘पर्यटक स्मार्ट कार्ड’ बेचने का ऐलान किया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये ‘पर्यटक स्मार्ट कार्ड’ आम दिनों में भी उपलब्ध हैं, लेकिन जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, समर्पित काउंटर खोले गए हैं जो सोमवार से 10 दिनों की अवधि के लिए इन कार्डों की बिक्री शुरू कर देंगे. जिन 36 स्टेशनों पर ये कार्ड समर्पित काउंटरों के माध्यम से बेचे जाएंगे उनमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, सेंट्रल सेक्रीटेरियट, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में डेरामुखी राम रहीम दोषी करार, 12 अक्टूबर को अदालत सुनाएगी सजा 

Posted by - October 8, 2021 0
नई दिल्ली : रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को डेरामुखी राम रहीम सहित पांच…

OMICRON के 8 नए वेरिएंट बढ़ा रहे कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में 2380 नए केस, चौथी लहर की ओर कर रहे इशारा

Posted by - April 21, 2022 0
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है. हर दिन कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ रहा…

आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी यार्ड में बेपटरी हुई ट्रेन, रेल परिचालन प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द, कई की रूट डायवर्ट

Posted by - November 9, 2022 0
आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी यार्ड में एक मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतर गई है। इससे चेन्नई हावड़ा मुख्य लाइन…

पूजा अर्चना और मुंडन के लिए बाबा पहाड़ जाने के क्रम में परिवार सड़क हादसे का शिकार, मौके पर दो की मौत

Posted by - July 5, 2022 0
सोनो। चरकापत्थर थाना क्षेत्र में पूजा अर्चना और मुंडन के लिए बाबा पहाड़ जाने के क्रम एक परिवार सड़क हादसे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *