व्यवसायी दीपक अग्रवाल गोलीकांड मामले में एटीएस के साथ मिलकर पुलिस ने सभी अपराधियों को किया गिरफ्तार, कांड के अनुसंधान को लेकर बनी थी पुलिस की अलग – अलग 12 टीम

74 0

धनबाद. व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर फायरिंग मामले में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस ने कांड का उदभेदन कर लिया है. कांड के अनुसंधान के क्रम में कुल 7 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें पांच पिस्टल और 15 गोली बरामद की गई है. आज पुलिस लाईन में एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांड के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी.

एसएसपी ने बताया रंगदारी को लेकर प्रिंस खान के गुर्गो ने दीपक अग्रवाल पर गोली चलाई थी जिसमें शामिल सभी चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के क्रम में घटना में प्रयुक्त की गई बाईक को भी बरामद कर लिया गया है.

उन्होंने बताया इस कांड के अनुसंधान के लिए पुलिस की अलग – अलग
कुल 12 टीम बनायी गई थी.जिसमें सिटी व ग्रामीण एसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, डीएसपी मुख्यालय 1 तथा कई थाना के इंस्पेक्टर और जवान शामिल हैं.

उन्होंने बताया अनुसंधान के क्रम में पहले तीन अपराधियों को धनबाद पुलिस ने एटीएस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया जिसमें राहुल सिंह, पिंटू महतो और विकास सिंह शामिल है. इन तीनों में दो जमुई और एक धनबाद के चिरकुण्डा का रहनेवाला है. इनकी योजना जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का था. ये तीनों आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में ही थे तभी इन्हे जीटी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया.

इसके बाद पुलिस का अनुसन्धान और आगे बढ़ा जिसमें व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर गोली चलानेवाले मोहम्मद छोटू समेत चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. चारों अपराधियों में छोटू के अलावे रिहान राजा उर्फ राजा उर्फ आर्यन खान, आतिफ अली और साहिल अंसारी शामिल है.

एसएसपी ने बताया घटना में गोली चलाने वाले से लेकर बाईक चलाने वाला, हथियार सप्लाई करनेवाला और कांड का साजिशकर्ता सभी पकड़े गये हैं.

एसएसपी ने बताया गिरफ्तार छोटू की निशानदेही पर पुलिस जब हथियार बरामद करने गई तो छोटू भागने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस पर उसने हमला भी बोला जिसमें जवाबी कार्रवाई में छोटू र गोली चलाई गई उसके पैर में गोली लगी वह पकड़ा गया.

एसएसपी ने व्यवसायियों, आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पुलिस उन्हें हर तरह से सुरक्षित माहौल देने में सक्षम है और अपराध को शून्य तक ले जाने में सभी की भागेदारी अपेक्षित है. व्यवसायी निर्भीक होकर अपना व्यापार करे पुलिस की अपराधियों पर पेनी निगाह है.

ज्ञात होकि पिछले शनिवार 28 अक्टूबर की शाम अपराधियों ने बैंक मोड़ में व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारी थी. फिलवक्त व्यवसायी दीपक अग्रवाल इलाजरत हैं और खतरे से बाहर हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भूली पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर किया संवेनशील इलाको में फ्लैग मार्च

Posted by - October 21, 2023 0
भूली। शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। इसको लेकर भूली थाना पुलिस…

10 लाख की छिनतई के बाद एयरटेल के डिस्ट्रीब्यूटर को अपराधियों ने मारी 5 गोली, मौके पर पहुँचे डीएसपी

Posted by - November 1, 2021 0
धनबाद : धनबाद से बिरसा मुंडा पार्क के निकट एयरटेल पेमेंट बैंक के लोहारबरवा डिस्ट्रीब्यूटर झरि प्रसाद को अपराधियों ने…

“आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने पांच एलईडी जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी

Posted by - November 17, 2021 0
आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम नागरिकों को…

9वें धनबाद जिला वुशू चैंपियनशिप का महासचिव रणविजय सिंह ने किया उद्घाटन

Posted by - October 3, 2021 0
धनबाद। जे.एन.एम एस.स्कूल डिगवाडीह में 9वें धनबाद जिला वुशू चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिमसें मुख्य अतिथि महासचिव रणविजय सिंह…

जाम से मौत का शिकार बने मृतक के परिजनों से मिली भाजपा नेत्री रागिनी सिंह

Posted by - January 12, 2022 0
झरिया : विगत कुछ दिन पूर्व सड़क अव्यवस्था के कारण जाम में फंसकर झरिया कोयरी बांध निवासी सावित्री देवी 65…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *