कोरोना वायरस का नया स्वरूप सी.1.2 और है संक्रामक, कोविड रोधी टीके की सुरक्षा को भी दे सकता है मात

524 0

नयी दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में कोराना वायरस का एक नया स्वरूप मिला है जो अधिक संक्रामक हो सकता है तथा कोविड रोधी टीके से मिलने वाली सुरक्षा को मात दे सकता है। दक्षिण अफ्रीका स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज एवं क्वाजुलु नैटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लैटफॉर्म के वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप सी.1.2 का, सबसे पहले देश में इस साल मई में पता चला था। उन्होंने कहा कि तब से लेकर गत 13 अगस्त तक यह स्वरूप चीन, कांगो, मॉरीशस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में मिल चुका है।

वैज्ञानिकों ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की पहली लहर के दौरान सामने आए वायरस के उपस्वरूपों में से एक सी.1 की तुलना में सी.1.2 अधिक उत्परिवर्तित हुआ है जिसे ‘रुचि के स्वरूप’ की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि सी.1.2 में अन्य स्वरूपों-‘चिंता के स्वरूपों या रुचि के स्वरूपों’ की तुलना में अधिक उत्परिवर्तन देखने को मिला है।

एक अध्ययन में पाया गया कि दक्षिण अफ्रीका में सी.1.2 के जीनोम हर महीने बढ़ रहे हैं। यह मई में 0.2 प्रतिशत से बढ़कर जून में यह 1.6 प्रतिशत हो गया और जुलाई में यह दो प्रतिशत हो गया।इसमें बताया गया, ‘यह देश में बेटा एवं डेल्टा स्वरूपों में वृद्धि की ही तरफ है।’

मूल वायरस की पहचान 2019 में चीन के वुहान में हुई थी

विषाणु वैज्ञानिक उपासना राय ने कहा कि यह स्वरूप सी.1.2 के विभिन्न उत्परिवर्तन का परिणाम है जो प्रोटीन में बढ़ोतरी के कारण मूल वायरस से काफी अलग हो जाता है। मूल वायरस की पहचान 2019 में चीन के वुहान में हुई थी। कोलकाता के सीएसआईआर-भारतीय रासायनिक जैव विज्ञान संस्थान की राय ने से कहा, ‘इसका संचरण अधिक हो सकता है और इसके तेजी से फैलने की संभावना है।

बढ़े हुए प्रोटीन में कई उत्परिवर्तन होते हैं, जिससे यह रोग प्रतिरोधी क्षमता के नियंत्रण में नहीं होगा और अगर फैलता है तो पूरी दुनिया में टीकाकरण के लिए चुनौती बन जाएगा।’ सी.1.2 के आधे से अधिक सीक्वेंस में 14 उत्परिवर्तन हुआ है लेकिन कुछ सीक्वेंस में अतिरिक्त बदलाव भी देखा गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पश्चिम बंगाल ने पास किया विधेयक, राज्यपाल की जगह सीएम ममता होंगी राज्य विश्वविद्यालयों की चांसलर

Posted by - June 13, 2022 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों का चांसलर बनने का रास्ता साफ हो गया है।…

यूपी की जेलों में बजेगा गायत्री और महामृत्युंजय मंत्र, धार्मिक प्रवचन का ऑडियो प्रसारण भी होगा, मदरसों के भी कायाकल्प की तैयारी

Posted by - April 8, 2022 0
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दोबारा सत्ता में आने के बाद काफी सक्रिय नजर आ रही है। बता दें कि…

बालासोर ट्रेन दुर्घटना के एक हफ्ते बाद तक नहीं की जा सकी है 82 शवों की पहचान, DNA रिपोर्ट का इंतजार कर रहे परिजन

Posted by - June 10, 2023 0
ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के एक हफ्ते बाद भी 82 शवों की पहचान नहीं की जा सकी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *