सितम्बर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब है बैंक हॉलिडे

415 0

Bank Holidays in September 2021 : विभिन्न राज्यों में अलग-अलग छुट्टियों के कारण सितंबर 2021 में बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इस लिस्ट में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की आधिकारिक छुट्टियां भी शामिल हैं। कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, जबकि सार्वजनिक छुट्टियों पर सभी बैंक बंद रहते हैं। देश भर में बैंक सिर्फ गजेटेड अवकाश मनाते हैं। आरबीआई ने छुट्टियों को तीन ब्रैकेट्स में रखा है। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होलिडे, बैंक अकाउंट क्लोजिंग की छुट्टियां होती है।

श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण 8 सितंबर को गुवाहाटी में बैंक बंद रहेगा। गंगटोक में क्रमश: 9 सितंबर और 20 सितंबर को तीज (हरितालिका) और इंद्रजात्रा के कारण बैंक बंद रहेंगे। महीने की प्रमुख छुट्टी गणेश चतुर्थी है जो 10 सितंबर से शुरू हो रही है और अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे। पणजी में गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन और अन्य स्थानों पर भी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह दूसरे शनिवार को पड़ता है। रांची में 17 सितंबर को कर्म पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे। श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर 21 सितंबर को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

सितंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियों लिस्ट

05 सितंबर, रविवार – वीक ऑफ
08 सितंबर, बुधवार – श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (असम)
09 सितंबर, गुरुवार – तीज (हरितालिका) – (सिक्किम)
10 सितंबर, शुक्रवार – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत- (गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा)
11 सितंबर, शनिवार- सकेंड सटरडे
12 सितंबर, रविवार – वीक ऑफ
17 सितंबर, शुक्रवार- विश्वकर्मा पूजा (झारखंड)
19 सितंबर, रविवार – वीक ऑफ
20 सितंबर, सोमवार- इंद्रजात्रा – (सिक्किम)
21 सितंबर, मंगलवार – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस – (केरल)
25 सितंबर, शनिवार – फोर्थ सटरडे
26 सितंबर, रविवार- वीक ऑफ

इन दिनों जहां बैंक ब्रांच बंद रहेंगी, वहीं मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह चालू रहेगी। ग्राहक ऑनलाइन मोड के जरिये लेनदेन कर सकते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

खुला जियो-बीपी का पहला पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सहित मिलेंगी कई सुविधाएं

Posted by - October 26, 2021 0
RIL-BP: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) तथा ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज बीपी (bp) ने…

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में किया इजाफा और बढ़ेगी महंगाई; घोषणा से सेंसेक्स में आई गिरावट

Posted by - May 4, 2022 0
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति…

25 मिनट में 70 हजार के पार पहुंची चांदी, गोल्ड के दाम में भी इजाफा

Posted by - June 26, 2023 0
इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से आज घरेलू वायदा बाजार मलटी कमोडिटी एक्सचेंज में सिल्वर की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *