कैश-सोना मिलने के बाद तेजस्वी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

157 0

रेलवे की नौकरी के बदले जमीन, मामले में शुक्रवार को तेजस्वी यादव की दिल्ली वाले घर में ED की रेड हुई है. दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी वाले घर से 53 लाख रुपये नकद, 1900 अमेरिकी डॉलर, 1.5 किलोग्राम सोने की ज्वैलरी ED को मिला है. इसके बाद तेजस्वी यादव से जांच एजेंसी ने इसके बावत सवाल किए हैं और पूछा है कि इतनी बड़ी मात्रा में पैसे कहां से आए. उनसे सोने-चांदी के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है. अब तेजस्वी यादव अगर नगदी और गहने के बारे में जांच एजेंसी को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं तब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है.

इसके साथ ही दिल्ली के सबसे पॉश इलाके फ्रेंडस कॉलोनी का घर भी जो ए के इन्फोसिस्टम नाम की कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है वह जांच ऐजेंसियों की निशाने पर हैं. सूत्रों के मुताबिक CBI और ED दोनों को तेजस्वी यादव के इस घर से लैंड फॉर जॉब मामले में संलिप्तता के सबूत मिले हैं.

आज भी हाजिर नहीं हुए तेजस्वी
सीबीआई ने तेजस्वी यादव को जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई ने डिप्टी सीएम को दूसरा समन भेजा है. इससे पहले 4 फरवरी को भी तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. तब तेजस्वी यादव ने विधानसभा सत्र का हवाला देकर हाजिर होने से इंकार कर दिया था. इस दौरान वह दिल्ली जाते रहे. इसके बाद उन्हें 11 मार्च को हाजिर होने के लिए समन भेजा है. तेजस्वी यादव ने पत्नी राजश्री के स्वास्थ्य का हवाला देकर जाने से इंकार कर दिया है. राजश्री घंटो तक हुई पूछताछ के बाद बेहोश हो गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

तेजस्वी की हो सकती है गिरफ्तारी!
कहा जा रहा है कि लैंड फॉर जॉब और आईआरटीसी टेंडर घोटाला में तेजस्वी यादव के खिलाफ सबूत मिले हैं. तेजस्वी यादव जांच एजेंसी द्वारा भेजे जा रहे समन के बावजूद हाजिर नहीं हो रहे हैं. इससे यह मैसेज जा रहा है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी शराब घोटाला मामले में इस आधार पर ही गिरफ्तार किया गया था कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Hyderabad:पंडाल में घुसकर देवी दुर्गा माता की मूर्ति तोड़ी, 2 मुस्लिम महिलाएं गिरफ्तार

Posted by - September 27, 2022 0
हैदराबाद के एक पूजा पंडाल में देवी दुर्गा माता की मूर्ति को तोड़ने के आरोप में दो मुस्लिम महिलाओं को…

सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर फेंका गया पर्चा, अल्लाह का पैगाम है तेरा भी सर तन से जुदा करेंगे जल्द ही

Posted by - July 27, 2022 0
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विनीत जिंदल के घर पर पर्चा फेंक कर उनको जान से मारने की धमकी दी…

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर पहली बार बोले PM मोदी, गैर-बीजेपी शासित राज्य भी अपने यहां कम करें टैक्स”,

Posted by - April 27, 2022 0
कोरोना वायरस (Corona Virus) के देश में फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए आज बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *