नाबालिग ड्राइवर से ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, एक घायल, परिजनों ने शव सड़क पर रख किया जाम

236 0

बुधवार को  सोनो थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर डुमरी के समीप एक तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल जमुई में किया जा रहा है।
मृतक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बुझायत के पिंटू रजवार के पुत्र सोनू कुमार (21) के रूप में हुई है, जबकि घायल विजैया का मानिक रविदास है।

बताया जाता है कि सोनो चकाई मार्ग पर डुमरी के समीप बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। आटो एक नाबालिग चला रहा था जबकि उसका ड्राइवर पिता बगल में बैठा था।

घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया लेकिन जमुई जाने के क्रम में मांगोबंदर के समीप सोनू की मौत हो गई जबकि मानिक रविदास का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

सोनू की मौत के बाद उसके स्वजन आक्रोशित हो गए और उसकी लाश को जमुई से वापस लाकर औरैया में बीच सड़क पर रखकर सोनो चकाई मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई प्रभात रंजन, एएसआई नवल किशोर यादव ने दोषियों पर कार्रवाई व सरकारी प्रावधानों के अनुसार उचित मुआवजा का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित स्वजन शांत हुए और डेढ़ घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ।

इस मौके पर उपस्थित  नैयाडीह  पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इतवारी यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि अजय यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह सरवन सिंह मंटू सिंह, सभी लोगों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का काम किया और आश्वासन दिया

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *