बिहार: सीवान स्टेशन पर ट्रेन में मिला 20 किलो विस्फोटक, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

115 0

बिहार के सीवान रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से जनरल रेलवे पुलिस जीआरपी द्वारा चार लावारिस बैग जब्त किए है। ट्रेन से 20 किलो विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वह पता लगा रही हैं कि ट्रेन के अंदर आखिर ये बैग कैसे आया। सीवान रेलवे स्टेशन पर विस्फोटकों की बरामदगी से यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन जहां से चली थी, वहां से लेकर सीवान तक के हर स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।

फटता तो उड़ जाता ट्रेन समेत पूरा स्टेशन

बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी के अनुसार, इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक रेलवे स्टेशन या ट्रेन को गंभीर नुकसान पहुंचाने में सक्षम हैं। बम स्क्वॉड इंस्पेक्टर प्रसन्नजीत कुमार ने कहा कि हमने बैग में पाए गए विस्फोटक की प्रकृति की जांच की। यह बहुत शक्तिशाली था। हमने कुछ ग्राम विस्फोटक की जांच की है, जो ग्रेनेड की तरह फटा। यदि विस्फोटक फटता तो ट्रेन समेत पूरा स्टेशन उड़ जाता।

शराब की तलाश कर रही जीआरपी टीम

शराब तस्करी की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी कर्मी ट्रेन की नियमित जांच कर रहे थे। आरपीएफ के हवलदार सब्बीर मियां ने एक कोच में शौचालय के बगल में लावारिस पड़े चार बैग देखे। बैग जीआरपी पोस्ट पर लाए गए और उनमें संदिग्ध विस्फोटक पाए गए। वरिष्ठ अधिकारी सीवान जीआरपी एसएचओ सुधीर कुमार ने कहा कि पटना को घटना के बारे में सूचित किया गया था।

जांच में विस्फोटक जैसी संदिग्ध सामग्री पाई

एसएचओ सुधीर कुमार ने बैग को लगभग 4 घंटे तक लटकाए रखा। उन्हें देखा, उनकी जांच की और विस्फोटक जैसी दिखने वाली संदिग्ध सामग्री पाई। उसने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया और एक बम निरोधक दस्ता आया। बैगों को पानी से भरी दो बाल्टियों में डालकर सुरक्षित स्थान पर ले गया।

35 रेलवे स्टेशनों पर रुकी ट्रेन

जीआरपी के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि ट्रेन में बैग कैसे और कहां से आया और क्या मकसद था। ट्रेन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से शुरू हुई और बेगूसराय जिले के बरौनी जाने के रास्ते में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के 35 रेलवे स्टेशनों पर रुकी।

जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ट्रेन में विस्फोटक किसने और किस स्टेशन पर रखा था। जो समस्या उत्पन्न होती है। वह यह है कि इसके कुछ स्टॉप छोटे स्टेशन होते हैं। जिनमें स्कैनिंग मशीन नहीं होती है। किसी व्यक्ति के लिए अंदर विस्फोटक की तस्करी करना आसान होगा। दरभंगा रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर 17 जून, 2021 को सिकंदराबाद से आए एक पार्सल में ट्रेन के पार्सल डिब्बे में विस्फोट हो गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Gyanvapi Masjid: सामने आया ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग का Video, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Posted by - May 17, 2022 0
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के अंदर शिवलिंग मिलने के दावे के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है.…

विद्युत सब स्टेशन के ऑपरेटर ने भारत के प्रधानमंत्री पर की अभद्र टिप्पणी, ऑडियो वायरल, भाजपाइयों मे उबाल, मामला दर्ज

Posted by - May 23, 2022 0
झरिया:डिगवाडीह विधुत सब स्टेशन में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत मेंडेड कर्मी आरजू अली द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *