बिहार: चिराग पासवान की जान को खतरा, IB की रिपोर्ट पर मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा

158 0

बिहार के जमुई लोकसभा सीट से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) गुट के नेता चिराग पासवान की जान को खतरा है। खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान की सुरक्षा पर आईबी ने बीते दिनों एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आईबी की रिपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चिराग पासवान को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इस सुरक्षा कैटेगरी में चिराग के साथ 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

चिराग पासवान के घर पर 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड तैनात रहेंगे। जबकि 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिप्ट में दो कमांडो और तीन ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक चिराग के साथ मौजूद रहेंगे। चिराग पासवान पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र हैं। पार्टी में फूट के बाद भी बिहार के दलित और महादलित समुदाय में चिराग पासवान की लोकप्रियता है।

पार्टी में टूट, फिर भी बिहार में चिराग का बड़ा कद

चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस इस समय केंद्र में मंत्री भी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार की पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन शीर्ष नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी में टूट गई। पार्टी के चार सांसदों ने चिराग पासवान से बगावत कर लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) का गठन कर लिया। इस गुट के नेता चिराग के चाचा पशुपति पारस हैं।

लोजपा नेता ने चिराग की जान को बताया था खतरा

इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी ने चिराग पासवान की जान को खतरा बताया था। पार्टी नेता राजू तिवारी ने कहा था कि चिराग की जान को खतरा है लेकिन बिहार के डीजीपी इसे लेकर उदासीन हैं। अगर चिराग पासवान को कुछ होता है, तो उसकी जिम्‍मेदारी बिहार की नीतीश कुमार सरकार और उनके डीजीपी की होगी। राजू तिवारी ने ऐसा कहते हुए चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

चिराग को केंद्र में मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा

इधर चिराग पासवान को मिली एड कैटगरी की सुरक्षा पर राजनीतिक मायने भी लगाए जा रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि चिराग पासवान को केंद्र में मंत्री पद मिल सकता है। कुछ दिनों पहले चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसके बाद से उन्हें केंद्र में मंत्री बनाए जाने की चर्चा चल रही है। बिहार में चिराग पासवान शुरू से एनडीए के साथ हैं। विधानसभा चुनाव में चिराग के कारण ही भाजपा जदयू से बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पीड़ित कन्हैया लाल के परिवार से मिले सीएम अशोक गहलोत, दिया 50 लाख रुपये का चेक

Posted by - June 30, 2022 0
उदयपुर में हुए वीभत्स हत्याकांड के बाद सीएम अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। गहलोत ने पीड़ित…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *