पटना: बिहार विधानसभा से बीजेपी विधायक लखेंद्र पाल पासवान को दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, उन पर सदन में माइक तोड़ने का आरोप है. सदन में हुए विपक्ष के हंगामे के दौरान उन्होंने माइक तोड़ दिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनको दो दिन के लिए सदन से सस्पेंड कर दिया है. लखेंद्र पाल के निलंबन के विरोध में बीजेपी विधायक धरने पर बैठ गए हैं.
भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर मंगलवार को बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ. इस मुद्दे पर विशेष बहस के लिए बीजेपी ने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया था. उस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़े रहे. नेता प्रतिपक्ष ने सत्ता पक्ष के नेताओं को भ्रष्टाचारी कहा तो सत्तापक्ष ने भी जोरदार विरोध किया. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा.. भाग भ्रष्टाचारी
इतना ही नहीं बीजेपी के विधायक लखेंद्र पासवान के एक सवाल के दौरान भी जोरदार हंगामा हुआ. बीजेपी विधायक की माइक जब बंद कर दी गई. तो इस दौरान हंगामे के बीच विधायक ने अपनी ही माइक तोड़ दी. हंगामे के बीच सदन लंच ब्रेक तक के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि, लंच ब्रेक के बाद भी इस मसले पर हंगामा जारी रहा.