लालकिले पर नीतीश कुमार ने दी इफ्तार पार्टी, BJP का तंज- अहंकार के लिए बिहार को कर दिया बर्बाद

145 0

बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार काफी चर्चा में रहते है। विपक्षी एकजुटता को लेकर तो कहीं वो पीएम बनने के सपने को लेकर खबरों में छाए रहते है। एक बार फिर नीतीश कुमार के प्रधानमत्री बनने की इच्छा जताए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के फुलवारीशरीफ में इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर के दावत ए इफ्तार में सीएम नीतीश कुमार के लिए विशेष मंच बनाया गया था। यह मंच लाल किले जैसा था। इसके बारे बीजेपी ने बिहार के सीएम नीतीश पर तंज कसा है।

नीतीश कुमार का राजनीतिक संदेश
इफ्तार पार्टी के लिए बनाए गए मंच के बैकड्रॉप में लालकिले का बड़ा सा होर्डिंग लगा नजर आया। सीएम नीतीश कुमार के लिए बनाए गए इस मंच के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई थी, वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार है। जेडीयू उन्हें लगातार पीएम पद का दावेदार बताती रही। हालांकि नीतीश कुमार कह चुके हैं कि वह पीएम पद की रेस में नहीं हैं। उनका मकशत को विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करना है। बीते दिनों बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा कि ना वह सीएम बनना चाहते हैं और ना नीतीश कुमार पीएम।

टोपी पहने सीएम नीतीश बखूबी लग रहे मोहम्मद बिन तुगलक
नीतीश कुमार का डिजिटल लाल किले को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर कहा है कि लाल किले के बैकड्राप में मौलाना टोपी पहने सीएम नीतीश बखूबी मोहम्मद बिन तुगलक लग रहे हैं। दिल्ली से दौलताबाद फिर दिल्ली यात्रा की तर्ज पर नीतीशजी ने यूटर्न- यूटर्न कर बिहार को बैक टू स्क्वायर वन पर लाया। नीतीशजी ने अपने अहंकार व कुंठा संतुष्टि के लिए बिहार को बर्बाद कर दिया है।

गिरिराज सिंह का तंज, अब बस नाम में जुड़वा लो पीएम

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के इस मंच पर चुटकी ली है। गिरिराज सिंह ने कहा कि लाल क़िला का सपना पूरा हो गया अब एफिडेविट करवा कर नाम में ही पीएम सटवा ले।

अमित शाह ने भी नीतीश कुमार पर साधा निशाना

बिहार में रामनवमी के दौरान हिंसा को लेकर इन दिनों प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इसे लेकर रव‍िवार को नवादा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला था। साथ ही उन्‍होंने उपद्रवियों को चेतावनी भी दी थी। अमित शाह ने कहा था कि नीतीश बाबू को प्रधानमंत्री बनना है और लालू यादव के बेटे को मुख्यमंत्री। लेकिन देश में पीएम की कुर्सी खाली नहीं है। क्योंकि जनता ने यह पहले से तय कर लिया है कि तीसरी बार भी वह पीएम नरेंद्र मोदी को ही बनाएंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कांग्रेस ने अंगकिता दत्ता को पार्टी से निकाला, श्रीनिवास और वर्धन यादव पर लगाया था उत्पीड़न का आरोप

Posted by - April 22, 2023 0
कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए असम यूथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता को 6 साल के लिए…

जमुई – पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली मतलू तुरी ढेर

Posted by - June 9, 2022 0
जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरणी पंचायत के सगदरी जंगल में बुधवार की देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों…

योगी सरकार ने हिंदू गर्दी मचाई हुई है, सपा विधायक रफीक अंसारी का बयान

Posted by - February 2, 2022 0
यूपी विधानसभा चुनाव में विवादित बयानों की बौझारें भी शुरू हो गई हैं। ताजा बयान मेरठ में समाजवादी पार्टी के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *