“भारतीय बनेगा Paytm का सबसे बड़ा मालिक, चाइनीज कंपनी बेच रही हिस्सेदारी”

94 0

पेटीएम (Paytm) के टॉप बॉस विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में 10.30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे। इसके लिए उन्होंने एंट फाइनेंशियल (Ant Financial) के साथ एक समझौता किया है। इस डील के बाद, एंट फाइनेंशियल पेटीएम में सबसे बड़ी शेयरधारक नहीं रहेगी।

कौन सी कंपनी करेगी डील

शर्मा, जो वन 97 कम्युनिकेशंस के फाउंडर और सीईओ हैं, अपनी 100 फीसदी ओनरशिप वाली विदेशी कंपनी रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट (Resilient Asset Management) के जरिए एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग से पेटीएम में 10.30% हिस्सेदारी खरीदेंगे।

कंपनी को होगा फायदा
समझौते के तहत, ट्रांसफर के लिए और इकोनॉमिक वैल्यू बनाए रखने के लिए एंटफिन को रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट द्वारा ओसीडी (ऑप्शनल कंवर्टिबल डिबेंचर) जारी किए जाएंगे। पेटीएम ने आगे कहा है कि नए ओनरशिप स्ट्रक्चर से कंपनी को फायदा होने की संभावना है.

शर्मा की हिस्सेदारी कितनी हो जाएगी

इस लेनदेन के बाद, पेटीएम में शर्मा की हिस्सेदारी, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट मिलाकर, बढ़ कर 19.42 फीसदी हो जाएगी, जबकि एंटफिन की हिस्सेदारी घटकर 13.5 फीसदी हो जाएगी। रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट शर्मा की 100 फीसदी ओनरशिप वाली विदेशी कंपनी है। पेटीएम का कोई प्रमोटर नहीं है। लिस्टिंग से पहले शर्मा को कंपनी के प्रमोटर पद से हटा दिया गया था।

कैश में नहीं होगी डील
इस हिस्सेदारी डील के लिए कोई कैश पेमेंट नहीं किया जाएगा और न ही शर्मा की तरफ से सीधे या अन्यथा कोई गिरवी, गारंटी या अन्य वैल्यू एश्योरेंस दिया जाएगा। इस डील से पेटीएम के मैनेजमेंट कंट्रोल में कोई बदलाव नहीं आएगा और शर्मा मौजूदा बोर्ड के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बने रहेंगे।शुक्रवार, 4 अगस्त, 2023 के पेटीएम के बीएसई पर बंद स्तर (795.45 रु) के आधार पर, 10.30% हिस्सेदारी का मूल्य 62.8 करोड़ डॉलर या 5196 करोड़ रु होता है।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अडानी विवाद की जांच के लिए कांग्रेस की नई याचिका, 17 फरवरी को सुनवाई पर राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट

Posted by - February 15, 2023 0
अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)…

इन 8 होटल को मोनेटाइज करेगी सरकार, लीज, विनिवेश और O&M के जरिए कमाएगी पैसे

Posted by - September 10, 2021 0
नई दिल्ली: नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान (NMP)प्लान के तहत सरकार हॉस्पिटेलिटी सेक्टर से बड़ी कमाई की उम्मीद कर रही है। इसके…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *