महंगाई होगी कम, घटेगा टैक्स… सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, FM ने भी कही ये बात!

153 0

देश में बढ़ रही खुदरा महंगाई ‘सुरसा के मुंह’ की तरह बढ़ रही है. जनवरी 2023 में ये 6.52 प्रतिशत की दर पर रही है, जो भारतीय रिजर्व बैंक की 6 प्रतिशत की अधिकतम सीमा से भी ज्यादा है. ऐसे में खबर है कि केन्द्र सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर टैक्स की दर कम कर सकती है, ताकि महंगाई पर लगाम लगाई जा सके. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक औद्योगिक संगठन के कार्यक्रम में संकेत दिए कि अगर राज्य सहमत होतें हैं तो सरकार पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में ले आएगी. उनका ये बयान शनिवार को होने जा रही जीएसटी परिषद की बैठक से ठीक पहले आया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को उद्योग संगठन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के सदस्यों से मुखातिब थीं. इस दौरान जब उनसे पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर राज्यों के बीच इस पर समझौता हो, तो इस दिशा में कदम उठाया जा सकता है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि राज्यों को बिजली समेत अलग-अलग सेक्टर में सुधार करने के लिए उनकी सरकार बढ़ावा दे रही है. वहीं ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ व्यवस्था को लागू करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है.

घटेगा टैक्स…सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

देश में महंगाई के ऊंचाई पर बने रहने के बीच सरकार के पेट्रोल-डीजल और अन्य फ्यूल पर टैक्स कम करने की उम्मीद की जा रही है. ईटी ने रॉयटर्स के हवाले से खबर दी है कि खुदरा महंगाई को दायरे में रखने के लिए सरकार मक्का और फ्यूल पर टैक्स की दरों में कमी कर सकती है.

इस संबंध में जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने को लेकर सरकार मार्च में फैसला करेगी. तब तक फरवरी के रिटेल महंगाई दर के आंकड़े भी आ जाएंगे.

जनवरी 2023 में रिटेल महंगाई दर 6.52 प्रतिशत रही है. ये पिछले साल दिसंबर में 5.72 प्रतिशत थी. इतना ही नहीं सूत्रों का कहना है कि खाने-पीने की चीजों के दाम पर महंगाई का असर बना रहेगा. दूध, मक्का और सोयाबीन तेल की कीमतें ऊंची बनी रह सकती हैं. सरकार मक्का जैसी जिंस पर टैक्स की दर कम कर रही है, जबकि ईंधन पर टैक्स दोबारा कम किया जा सकता है

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ED हिरासत में फूट-फूट कर रोई अर्पिता मुखर्जी, बोलीं- मुझे नहीं पता था उसमें पैसे हैं

Posted by - July 29, 2022 0
बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ से अधिक कैश और ज्वेलरी…

अर्पिता मुखर्जी के एक और घर पर ईडी के छापे, वहां भी मिले बड़ी मात्रा में कैश

Posted by - July 27, 2022 0
कोलकाता: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की आरोपी अर्पिता मुखर्जी के एक और घर से कैश मिला। बड़ी मात्रा में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *