आरबीआई ने कस्टमर को दी बड़ी राहत, केवाईसी के लिए दिसंबर तक की मोहलत

508 0

बिजनेस : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश के सभी बैंक अकाउंट होल्‍डर्स को बड़ी राहत दी है। आरबीआई कहा है कि अगर किसी कस्‍टमर ने केवाईसी नहीं कराया है तो जल्‍द करा लें। दिसंबर तक केवाईसी की वजह से किसी का भी बैंक अकाउंट फ्रीज नहीं किया जाएगा। इस बारे में सभी बैंकों को ताकीद कर दी गई है। वास्‍तव में केवाईसी के नाम पर कई लोग आम कस्‍टमर्स के साथ फ्रॉड करने का काम कर रहे हैं। आरबीआई ने कस्‍टमर्स से ठगों से दूर रहने को कहा है।

दिसंबर तक फ्रीज नहीं होगा अकाउंट
आरबीआई ने बैंकों साफ कह दिया है कि जिन लोगों ने अपना पूरा केवाईसी नहीं कराया है उनका अकाउंट दिसंबर 2021 तक फ्रीज नहीं होना चाहिए। वास्‍तव में कोरोना महामारी के कारण कई कस्‍टमर्स केवाईसी के लिए बैंक नहीं जा सके हैं जिसकी वजह से उनका केवाईसी नहीं हो सकता है।

वहीं कुछ बैंकों ने ऑनलाइन केवाईसी की सुविधा भी दी हुई है। जिसकी वजह से कुछ ठगों की ओर से धमकी दी जा रही है अगर उन्‍होंने अपनी डिटेल शेयर नहीं की तो उनका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा। जिसकी वजह से कई लोग अपनी डिटेल शेयर कर रहे हैं और उनका रुपया अकाउंट से गायब हो रहा है।

आरबीआई का अलर्ट
रिजर्व बैंक की ओर से जारी हुए अलर्ट के अनुसार कस्‍टमर्स की उन्‍हें कई तरह की शि‍कायतें मिल रही हैं कि केवाईसी अपडेशन के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है। अगर किसी ने ग्राहक ने कॉल, मैसेज या इललीगल मोबाइल एप्‍लीकेशन के थ्रू अपनी डिटेल शेयर की है तो फ्रॉड करने वालों को उनके अकाउंट का एक्‍सेस मिल जाएगा। जिसके बाद वो कस्‍टमर्स को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। आरबीआई ने ऐसे फ्रॉडस्‍टर्स से बचने की सलाह दी है।

इन तरीकों से हो रही है ठगी

रिजर्व बैंक के अनुसार कस्‍टमर्स को फोन कॉल, एसएमएस और ईमेल सेंड कर उनसे पर्सनल ड‍िटेल शेयर करने को कहा जा रहा है। इन डिटेल में लॉगिन डिटेल, कार्ड की जानकारी, पिन नंबर और ओटीपी देने को कहा जाता है। बैंक कस्‍टमर्स को लिंक सेंड कर केवाईसी अपडेट करने के लिए इललीगल या अनवेरिफाइड मोबाइल ऐप इंस्‍टॉल करने को करने को भी कहा जा सकता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *