आठवें सर्वधर्म सामूहिक विवाह में 29 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

666 0

धनबाद :सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के आठवें सामूहिक विवाह समारोह में रविवार को गोल्फ ग्राउंड में 29 जोड़े़ नए जीवन के परिणय सूत्र में बंध गए। जिन्हें आशीर्वाद देने को लिए लगभग पुरा धनबाद उमड़ा था ।

सुुुबह दस बजे गोल्फ ग्राउंड से बैंड, बाजा के साथ पुरे धूमधाम से प्रदूषण रहित के लिए टोटा से बारात निकाली गई। जो रणधीर वर्मा चौक होते हुए वापस गोल्फ ग्राउंड मैदान पहुंचे। वहां समधी मिलन की रश्मअदा की गई।

इसके बाद महिला विंग की सदस्यों के नव विवाहित दूल्हा दुल्हन की आरती की गई। उसके बाद जयमाला की रस्म अदा की गई। समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि हमारे समाज के लोग अपने बेटियों को बोझ ना समझे। क्योंकि बेटियां तो बेटियां हैं चाहे किसी की भी हो। इस सामूहिक विवाह के लिए इस बार जिले के 43 संस्थाओं ने सहयोग के लिए आगे आए ।

समाज के सभी लोगों से आगाह किया कि सभी लोग अपने बच्चों को दहेज रहित विवाह करें। इस समारोह में खास बात यह रही कि दूल्हा-दुल्हन खुद मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर परिणय सूत्र में बंधे।

इस शानदार सर्वधर्म सामूहिक विवाह के मौके पर धनबाद सांसद पीएन सिंह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह भी उपस्थित थी। हर साल की तरह इस बार भी सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के इस कार्यक्रम में कोयलांचल के हर तबके और समुदाय के लोगों ने भागीदारी निभाई।

इसमें जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर समिति ने दुल्हन के लिए चुनरी दी गई। तथा विवाह प्रत्येक वर्ष की तरह गायत्री परिवार की ओर से संपन्न किया गया। हर विवाह समारोह की तरह इस तरह धर्म सामूहिक विवाह में भी शामिल होने वाले लोगों के लिए मनोरंजन के लिए गीत सगीत का दौर चला। बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत पर नृत्य किए। फिल्म से लेकर लोक प्रचलित वैवाहिक गीतों से पूरा माहौल बांधकर रखा गया था।

गोल्फ ग्राउंड में आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के द्वारा वर वधु के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसमें करीबन 8000 लोगों ने भोजन किए। इसके साथ ही नौजवान कमेटी की ओर से पानी व काफी की भी व्यवस्था की गई थी।

अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया गया कि अगले वर्ष कोरोना का प्रकोप ना रहा तो 121 जोड़ें का विवाह कराया जाएगा। उसके अगले सर समिति की ओर से कोशिश रहेगी कि इस जोड़े की संख्या और अधिक बढ़ाया जाए

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पूर्वी टुंडी में पति पत्नी की हत्या, ओझा गुनी का काम करता था मृतक

Posted by - December 5, 2022 0
टुंडी : पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के रुपण पंचायत अन्तर्गत फुलपहाड़ी में पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। सुकोल…

सकारात्मक रही प्रबंधन से वार्ता, माइनप मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त,सभी मांगों पर बनी सहमति रिपोर्ट ..भोला झा

Posted by - July 20, 2022 0
बरोरा।जनता मजदूर संघ के बैनर तले मुराईडीह माइनप अंडर ग्राउंड के मजदूरों के पांच सूत्री मांगों को लेकर चल रहे…

लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल द्वारा निःशुल्क डायबिटीज जांच का आयोजन

Posted by - November 14, 2021 0
बाघमारा। लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की ओर से डायबिटीज डे के दिन कोषाध्यक्ष लायन लक्ष्मण रवानी के दिशा निर्देशन में…

झरिया – पेट्रोल, डीजल पर राज्य सरकार से टैक्स कटौती के लिए भाजपा का हस्ताक्षर अभियान

Posted by - November 25, 2021 0
झरिया।भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर झरिया मंडल में कतरास मोड़ पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *