जिस सिनेमा हॉल के बाहर टिकट के लिए घण्टो खड़े रहते थे, वंही प्रदर्शित होगी अभिनेता जावेद पठान की पहली फ़िल्म ‘हॉरर लव स्टोरी’

697 0

धनबाद। धनबाद के चर्चित सिनेमाघरों में सुमार पूजा टॉकीज में कभी फ़िल्म देखने के लिए घण्टो कतार में खड़े रहने के बाद भी टिकट नही मिलने से मायूस हो जाना पड़ता था। आज जब उसी सिनेमा घर में अपनी फिल्म लगी तो प्रसन्नता बयां करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं।

उक्त बांते मुंबई के बॉलीवुड में अपने काम के बदौलत पहचान बना चुके झारखंड धनवाद के रहने वाले जाने-माने अभिनेता जावेद पठान ने कही।

बुधवार को उन्होंने पूजा टॉकीज में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी पहली हिंदी फ़िल्म हॉरर लव स्टोरी आगामी 03 सितंबर से धनबाद के पूजा टॉकीज से प्रदर्शित हो रही है।

उन्होंने बताया फ़िल्म में वे बतौर हीरो लीड रोल में है। इस फिल्म में हीरोइन की भूमिका मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या चौबे निभा रही हैं जबकि फिल्म में जाने माने बॉलीवुड के चर्चित कलाकार शक्ति कपूर, मुस्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।

बीएलएफ फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी मूवी ‘हॉरर लव स्टोरी’ के निर्देशक इसरार अहमद है जिन्होंने नवाजुद्दीन सिद्धकी को लेकर लतीफ फ़िल्म बनाई थी।

इस फिल्म के प्रड्यूसर सह क्रिएटिव निर्देशक ब्रजेश एवं वर्मा है। कैमरा अमीना इसरार सलीम , कोरियोग्राफी संजीव शर्मा,अनीश खान, संगीतकार-इस्माइल प्रल्हाद पुरी,एकलव्य वत्स और रम्मी इंदौर वाले एवं गीतकार-शाहिद मात्या, आयुष शाह, प्रियानी वणी और तरन्नुम मलिक है।

फ़िल्म की पूरी शूटिंग मुंबई के विभिन्न लोकेशन पर की गई है। दरअसल कोरोना से पूर्व ही फिल्म तैयार हो गई थी। लेकिन मुंबई में कोरोना की पिक लहर के दौरान सिनेमा थियेटर पर रोक लगी हुई थी इसलिए फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। ऐसे में कोरोना के मामले में कमी आने के बाद झारखंड के धनबाद में फिल्म प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया।

जानिए कौन है जावेद पठान

धनबाद शहर के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में ,पले बढ़े जावेद के पिता मो. इमामुहीन बीसीसीएल में माइनिंग सरदार थे। सेवानिवृत्त होने के बाद जावेद के पिता आज भी झरिया के भागा माइजिंग कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते है।

फ़िल्म इंडस्ट्रीज में 15 वर्षो का सफर

15 साल पहले धनबाद से एक अभिनेता बनने की सपने को लेकर धनबाद का बेटा जावेद मायानगरी मुंबई पहुंचा। मुंबई की तंग गलियों में फुटपाथ पर भूखें पेट रात भी गुजारे काम के अभाव में होटल में बर्तन भी साफ किये…. लेकिन मुकाम पाने तक संघर्ष जारी रखा।

टीवी सीरियल से शुरू हुआ सफर

आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद मंजिल मिली और पौराणिक कथा पर आधारित टीवी की चर्वितशो..जय जय बजरंगबली से पहली बार सीरियल में ब्रेक मिला। उसके बाद कामयाबी का दौर शुरू हो गया। महाराणा प्रताप,जोधा अकबर,बालवीर,जय शनिदेव महादेव ,विघ्नहर्ता गणेश,हम पांच है जैसे चर्चित टीवी डेली शो में काम किया।

जीटीवी,कॉलर्स, स्टार के कई टीवी सीरियल में काम करने के बाद जावेद पठान को लेकर जी म्यूज़िक कंपनी ने तीन हिट म्युजिक एलबम बनायें। चर्वित म्यूजिक एलबम “तू मेरी ज़रूरत है।” मीन गर्ल्स और आसमान को लोगों ने काफी पसंद किया। इन सभी एलबम की शूटिंग अमेरिका के विभिन्न शहरों में हुई थी।जावेद अब तक कई अवार्ड शो में बतौर जज की भूमिका निभा चुके है।

सच पूछिए तो कठिन संघर्ष में खुदा की दुआ हमेशा हमारे साथ रहीं। अपने माता पिता दोस्तों व शुभचिंतकों और ईश्वर की दुआओं का ही असर है कि हम आज जो कुछ भी हासिल कर पाएं उसका श्रेय धनबाद की मिट्टी से लेकर मुम्बई की कर्मभूमि को जाता है। बस जीवन में एक ही सपना है कि खूबसूरती से परिपूर्ण झारखण्ड में भी फिल्में बनें, स्थानीय कलाकारों को काम मिले और सरकार के सहयोग से झारखंड की अपनी एक फिल्म इंडस्ट्रीज हो। कुदरत ने झारखंड को नेमत बरसा है। अब हमारी आपकी जबाबदेही बनती है कि इसे विश्वस्तरपर वहीं पहचान मिले जिसका हकदार हमारा प्रदेश है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

26 से 28 अक्टूबर तक दिल्ली में फैशन, सौंदर्य, साहित्य एवं सामाजिक मुद्दों पर भव्य कार्यक्रम, धनबाद की प्रीति पूजा है आयोजक

Posted by - October 25, 2021 0
धनबाद- प्राईम कम्युनिकेशन मीडिया के बैनर तले 26, 27 एवं 28 अक्टूबर को दिल्ली में फैशन, सौंदर्य, साहित्य एवं सामाजिक…

धनबाद के पूर्व एसपी आरके धान की पत्नी डॉ निरोला ने किया आत्महत्या

Posted by - June 7, 2022 0
धनबाद। धनबाद के पूर्व एसपी रांची के चुटिया के सिरमटोली में रहने वाले आईजी से रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आरके धान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *