चौपारण । झारखंड में अवैध कोयले के कारोबारियों पर एक बार फिर प्रशासन ने नकेल कसते हुए चौपारण चेकपोस्ट पर आठ ट्रकों को पकड़ा। मामला बीती देर रात्रि खनन विभाग और चौपारण पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छपेमरी कर चोरदहा चेकपोस्ट पर अवैध रूप से ले जा रहे कोयला लदा ट्रक को गिरफ्त में लिया जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
धनबाद के निरसा से लोड हुआ था सभी ट्रक: इस संबंध में पता चला की अवैध रूप से सभी ट्रकों में लोड कोयला निरसा से लदा गया था जिसे बिहार भेजा जा रहा था । गुप्त सूचना पर ट्रकों को जब रोककर पूछताछ की गई तो कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नही कर पाए। जांच के बाद खनन विभाग के निर्देश पर सभी ट्रकों के मालिक, कोयला कारोबारियों और चालक पर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
कार्रवाई में विशेष रूप से जिला खनन पधाधिकारी अभिषेक मजूमदार,सर्किल इंस्पेक्टर रोहित सिंह,बीडीओ सह सी ओ प्रेमचंद सिंह, थाना प्रभारी स्वपन महतो, आदि शामिल थे।
पकड़े गए अवैध कोयले लदे आठ ट्रकों में क्रमश ट्रक संख्या जेएच 02एबी/5673 में 27.52 मैट्रिक टन, जेएच 02 एस/ 5411 में 25.07, बीआर 27 जी /4992 में 37.32, जेएच 10 एटी/7985 में 24.06, बीआर 21एच/1145 में 24 मैट्रिक टन, एनएल 02क्यू/6735 में 26.14, जेएच 02 डब्लू /7551 में 25.60 तथा जेएच 02 टी /1511 में 24.80 को अवैध कोयला लदा था।
बता दें की इन दिनों धनबाद जिले में दर्जनों अवैध रूप से कोयले के कारोबारी सक्रिय है जिसपर प्रशासन लगातार लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। मगर पूर्ण रूप से लगाम लगाने में सफल नहीं हो पा रही है।