तेतुलमारी /कतरास। धनबाद संत जेवियर विद्यालय तेतुलमारी के शिक्षिका शिंदू मैडम व प्रधानाध्यापक आर के सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक छात्रा के परिजन व ग्रामीण शव को विधालय गेट पर रख कर धरना पर बैठे।
वहीं आक्रोशित राजगंज कतरास मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सोमवार को विद्यालय के शिक्षिका शिंदू मैडम की पिटाई तथा बेज्जती से आहत कक्षा दस की छात्रा उषा कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
मामले को लेकर मृतिका के मां वंदना देवी ने तेतुलमारी पुलिस को शिक्षिका बिंदु देवी प्रधानाध्यापक आरके सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुप्रेरित करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका उषा कुमारी सोमवार को अपने माथे पर बिंदी लगाकर स्कूल गई थी जिसको लेकर शिक्षिका सिंधु मैडम ने मृतका को मारपीट कर स्कूली छात्र छात्राओं के सामने बेइज्जत किया था साथ ही प्रधानाध्यापक ने उसे स्कूल से निष्कासित कर घर भेज दिया था जिससे क्षुब्ध होकर छात्रा अपने घर लौटी और घर में आकर फांसी लगा ली मृतका ने अपने स्कूल के शिक्षिका के खिलाफ एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई है।