17 सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का भूख हड़ताल, न्यू पेंशन स्कीम , प्राइवेटाइजेशन का विरोध

487 0

धनबाद। न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) , निजीकरण के विरोध में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने मंगलवार को डीआरएम कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल किया।

एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया यह आंदोलन 17 सूत्री मांगों को लेकर है। इसमे मुख्यतः दो मांगे न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) और निजीकरण बंद करने की मांग एसोसिएशन की प्रमुख मांगो में शामिल है।

एसोसिएशन वर्षो से निजीकरण का खिलाफत करते आई है। अब सरकार एनपीएस लेकर आ गई है। एसोसिएशन एनपीएस का कड़ा विरोध करती है।

40 वर्षो तक रेलवे को सेवा देनेवाले कर्मियों को इस एनपीएस के तहत पेंशन महज 3000 – 3200 के रूप में मिल रहा है। इस महंगाई में यह समझा जा सकता है कि पेंशन की यह नई स्कीम कर्मियों के लिए कितना लाभकारी है। कर्मचारी इसे कतई मानने वाले नही है।

एनपीएस को बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग एसोसिएशन करती है। सरकार अगर एनपीएस को लागू रखना चाहती है तो इससे पहले एमपी , एमएलए , पार्षद समेत तमाम वैसे पेंशन पाने वाले जनप्रतिनिधियों का पेंशन बंद करना होगा।
एसोसिएशन अपनी इस लड़ाई को तबतक जारी रखेगी।

उन्होंने आगे बताया कर्मियों से नाईट ड्यूटी जरूर ली जाती है पर रात्रि भत्ता नही दिया जाता है। सरकार या तो नाइट ड्यूटी बंद करे या फिर नाईट ड्यूटी लेने पर रात्रि भत्ता हमें दे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

विधायक पूर्णिमा ने विधान सभा उठाया मृत झमाडा कर्मियों का आश्रित का मुद्दा

Posted by - March 2, 2022 0
झरिया: मृत झमाड़ा कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का मामला वर्षो से लंबित होने से उनके…

गोविंदपुर दलदली से बिना नंबर के कोयला लदी ट्रेक्टर को पुलिस ने किया जब्त, अवैध कोयला का शक

Posted by - May 31, 2022 0
गोविंदपुर पुलिस ने एक अवैध कोयले से लदी ट्रेक्टर को जब्त किया है। यह कोयला से लदी ट्रेक्टर में कोई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *