जूही किया मोटर्स के बाहर बमबाजी मामले में अमन सिंह गैंग के 6 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार 

425 0

धनबाद : जूही किया मोटर्स के बाहर बमबाजी किये जाने के मामले में धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने इस काण्ड में शामिल अमन सिंह गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में अनुज कुमार सिंह, अरुण कुमार, जीशान खान, सूरज कुमार गुप्ता उर्फ़ प्रदीप कुमार, सद्दाम अंसारी और रोहित कुमार शामिल है.

ये जानकारी धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, एक 7. 65 एमएम पिस्टल, दो देशी कट्टा, चार सुटली बम , 11  ज़िंदा कारतूस, नकद एक लाख रुपया, सात मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक मारुती स्विफ्ट डिजायर कार, घटना के दौरान आरोपी अरुण कुमार के पहने गए कपडे और जूते बरामद किये गए है. सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है.

एसएसपी ने बताया की सभी आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया है. उन्होंने बताया की सभी अमन सिंह गैंग के सक्रीय सदस्य है. अमन सिंह व् आशीष रंजन सिंह उर्फ़ छोटू सिंह के निर्देश पर रंगदारी धनबाद के कई व्यवसायियों से मांगा गया है. इसके लिए ये लोग वर्चुअल नंबर का उपयोग करते थे.

इस काण्ड को अंजाम देने में धनबाद जेल में बंद और फरार अपराधियों द्वारा योजना बनाने और हथियार बम के लिए धनराशि जुटाने की बात भी सामने आयी है.  जिसे सभी ने स्वीकार किया है. फरार आरोपियों की तलाश में छापामारी जारी है.

छापामारी दल में एएसपी मनोज स्वर्गियारी, पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडेय, गोविंदपुर इन्स्पेक्टर सुधीर प्रसाद, बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर कुमार, धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार, पुटकी थाना प्रभारी सरोज सिंह, केंदुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव,  पुलिस निरीक्षक धनबाद पुलिस लाइन प्रमोद कुमार सिंह सहित पुअनि सुमन कुमार, रमेश कुमार, रोहित कुमार सिंह बरवड्डा थाना, दीपक कुमार, नंदू कुमार पाल विक्रम कुमार सिंह नवल प्रकाश गोविंदपुर थाना सहित SAT के शाश्त्र बल शामिल थे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

एसएसपी ने अधिकारियों के साथ किया क्राइम मीटिंग कहा-हर मामला महिला थाना नहीं भेजें थानेदार, आवश्यकता हो तो करें एफआईआर –

Posted by - January 20, 2022 0
धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार ने अपने अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर डकैती, लूर, चोरी की घटना के मामले में…

चंदौरबांध के रैयतों ने रणविजय सिंह का किया जोरदार स्वागत

Posted by - July 29, 2022 0
चंदौरबांध के रैयतों एवं विस्थापितों को नियोजन एवं भूमि ग्रस्त का मुआवजा को लेकर उपेंद्र प्रजापति के अध्यक्षता में कतरास…

कतरास में 5 लाख 49 हजार के साथ दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई लोगों को लगाया है लाखों चूना

Posted by - December 29, 2021 0
कतरास। कतरास भगत सिंह चौक से जामताड़ा के दो साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *