शहर के सिनेमाघरों की रौनक हुई गायब, फिल्म देखने के लिए पंहुच रहे 10 से 12 लोग, मुख्यमंत्री से खर्च में राहत की मांग

286 0

धनबाद :एक साल से भी ज्यादा समय के बाद शहर में सिनेमा हॉल खुला तो हॉल मालिकों के चेहरे पर खुशी देखी गई। लेकिन सिनेमा देखने पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या देख कर उनके चेहरे पर निराशा और सिकन ही दिख रहा है।

कभी टिकट के लिए मारामारी की जगह पर मात्र 10 से 12 लोग सिनेमा देखने के लिए हॉल पहुंच रहे हैं ऐसे में सिनेमा हॉल बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। 1200 सीट वाले रे टॉकीज में बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार की रॉ एजेंट की भूमिका वाली फिल्म बेल बॉटम देखने के लिए बृहस्पतिवार को दोपहर शो में मात्र 12 से 13 लोग पहुंचे।

वही शहर के प्रसिद्ध सिनेमा हॉलाे में शुमार 596 सीट वाले पूजा टॉकीज में मात्र 10 से 12 लोग हैं सिनेमा देखने के लिए पहुंच रहे हैं। झारखंड सिनेमा प्रदर्शक संघ के सचिव प्रशांत सिंह ने बताया कि कोविड-19 से पहले राज्य में 33 एकल स्क्रीन सिनेमा हॉल थे लेकिन कॉविड के बाद राज्य भर में मात्र 4 एकल स्क्रीन वाले सिनेमा हॉल ही खुले हैं। जिसमें धनबाद के पूजा और रे टॉकीज के अलावा रांची और रामगढ़ के एकल स्क्रीन सिनेमा हॉल शामिल है।

मुख्यमंत्री जल्द राहत प्रदान करें

झारखंड सिनेमा प्रदर्शक संघ के सचिव प्रशांत सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिनेमा व्यवसाय को बीमार उद्योग घोषित करने की मांग किया है इसके अलावा उन्होंने झारखंड एकल स्क्रीन सिनेमा को एसजीएसटी में रियायत देने की कृपा करने की मांग की है क्योंकि बहुत से राज्यों में एसजीएसटी को मुक्त कर दी गई है।

सिनेमा व्यवसाय को नगर निगम का होल्डिंग टैक्स, वाटर टैक्स, यूजर चार्ज देना पड़ता है जिसे 2020 से 5 साल के लिए मुक्त किया जाए। 1 साल से बंद सिनेमा हॉल काराेबार को हुई भारी क्षति को देखते हुए 2020 – 2021 एवं वर्ष 2021- 22 तक लाइसेंस फीस माफ कर देना चाहिए। 5 साल के लिए सिनेमा हॉल लाइसेंस रिनूअल फीस माफ करने की किया जाये।

कोविड-19 के कारण 1 साल लगातार सिनेमा हॉल बंद रहा। इसलिए बिजली बिल में फिकस चार्ज से छूट प्रदान किया जाए। एकल स्क्रीन सिनेमा व्यवसाय काे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से निजात दिलाने की कृपा करें। बैंक के द्वारा सब्सिडी लोन की सुविधा दिलाने की कृपा करें क्योंकि एकल स्क्रीन सिनेमा काे कोई भी बैंक लोन देना नहीं चाहता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गोविंदपुर में करण डेंटल क्लिनिक का हुआ उद्घाटन।क्लिनिक के संचालक डॉ.करण नारंग उनके परिवार के सदस्यगण सहित क्षेत्र के सैकड़ों प्रबुद्ध बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी लोग हुए उपस्थित

Posted by - April 14, 2022 0
गोविंदपुर। गुरुवार को गोविंदपुर ऊपर बाजार स्थित पानालाल सलूजा कॉम्प्लेक्स में करण डेंटल क्लिनिक (केडीसी) का उद्घाटन मुख्य अतिथि ,भारतीय…

पूर्व मेयर इंदू सिंह ने अगलगी का शिकार दुकानदारों की मदद के लिए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Posted by - November 29, 2022 0
धनबाद के विभिन्न मुद्दों को लेकर पूर्व मेयर इंदू सिंह ने धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा। खासकर…

राज्य में 11वीं कक्षा से ही आरक्षित श्रेणी के छात्रों को जेईई, नीट व क्लैट की निःशुल्क कोचिंग कराएगा कल्याण विभाग

Posted by - October 11, 2022 0
Ranchi awaz live मुख्यमंत्री युवा उत्कर्ष योजना का प्रस्ताव तैयार रांची – 11वीं कक्षा से ही कल्याण विभाग जेईई नीट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *