झारखंड में शासन और प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी कोयला तस्कर सक्रिय हैं कोयले के कारोबार और तस्करी से बाज नहीं आ रहा है अंतर प्रांतीय स्तर पर तस्करी में संलिप्त है। धनबाद कोयलांचल में अवैध कोयला कारोबार रह-रहकर फलता फूलता है। सिंदरी पुलिस अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी छुपे तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से कोयले का यह अवैध कारोबार लगातार जारी है।
छापेमारी महज आई वास आसपास के कोयला खदानों से अवैध तरीके से कोयला निकालकर जमा किया जाता है और बोरियों में भरकर साइकिल और दोपहिया वाहन जैसे स्कूटर मोटरसाइकिल आदि के माध्यम से कोयला तस्करी धड़ल्ले से जारी है।
देखा जाए भारी मात्रा में कोयला तस्करी बयान कर रहा है कि बलियापुर सिंदरी सरसा कोड़ी के रास्ते कोयला बंगाल पहुंचता है और वहां के भक्तों में तपा कर हार्ड कॉल का शक्ल ले रहा है और इस तरह से या अनैतिक व्यापार कोयला कारोबारियों की तिजोरी भर रहा है।
सिंदरी बलियापुर थाना सहित अन्य क्षेत्रों में हो रहे कोयला तस्करी पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस क्या करती है जिले के कप्तान साहब कहते हैं कि उन्हें एक छोटा कोयला चोरी बर्दाश्त नहीं है