जज हत्याकांड में आरोपियों पर कोर्ट ने किया आरोप गठित, जांच के लिए सीबीआई की नई टीम नियुक्त

269 0

धनबाद के दिवंगत जिला अपर न्यायाधीश उत्तम आनंद की मृत्यु मामले में धनबाद सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. धनबाद सिविल कोर्ट के एजेंसी 3 की कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आरोपी लखन कुमार वर्मा  एवं राहुल कुमार वर्मा के खिलाफ आरोप गठित कर दिया गया है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 और 34 के तहत आरोप गठित किया है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 फरवरी की तिथि मुकर्रर की है. जानकारी के मुताबिक, दोनों ही आरोपियों पर साक्ष्य मिटाने का भी आरोप है.

बता दें कि धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश 8 उत्तम आनंद की मृत्यु हो गई थी. जज उत्तम आनंद रोज की तरह मॉर्निंग वाक करने अपने आवास से गल्फ ग्रांउड जा रहे थे. इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के आगे जज कॉलोनी मोड़ पर एक ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद तुरंत उन्हें SNMCH ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

सीबीआई ने जांच के लिए नई टीम की है नियुक्त

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने झारखंड के जज उत्तम आनंद की हत्या की जांच के लिए अधिकारियों की एक नई टीम नियुक्त की है. जांच अधिकारियों में यह बदलाव झारखंड हाई कोर्ट द्वारा सुनवाई के दौरान जांच पर बार-बार नाराजगी व्यक्त करने के बाद आया है. पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने सीबीआई अधिकारियों से यह स्पष्ट करने को कहा था कि चार महीने के अंतराल में संदिग्धों के दो ब्रेन-मैपिंग परीक्षण क्यों किए गए. बता दें कि जज आनंद की हत्या की जांच के लिए झारखंड सरकार द्वारा गठित एसआईटी (विशेष जांच दल) ने सबसे पहले लखन वर्मा और राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने जब इस साल अगस्त में जांच अपने हाथ में ली तो दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया.

अदालत ने दी थी पूछताछ की अनुमति

सीबीआई की नई जांच टीम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (SP) रैंक के अधिकारी विकास कुमार करेंगे, जिन्हें वर्तमान में दिल्ली में सीबीआई की विशेष अपराध इकाई-2 में सौंपा गया है.  वह पूर्व के जांच अधिकारी एएसपी अजय शुक्ला की जगह लेंगे. नई टीम ने जेल में बंद राहुल वर्मा और लखन वर्मा से पूछताछ की अनुमति मांगने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने उन्हें 29 जनवरी से 31 जनवरी तक दोनों से पूछताछ करने की अनुमति दी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

वीडियो- कतरास में एक और मकान गिरा, मलबे में फंसे गर्भवती महिला और बच्चे को बचाया गया

Posted by - August 28, 2021 0
रिपोर्ट- राम पांडेय कतरास। बारिश ने एक ओर गरीब परिवार का छीना आशियाना, गिरा मकान मलबे में दबी गर्भवती महिला…

BBMKU ने 31 जनवरी तक सभी परीक्षाएं स्थगित करने का लिया निर्णय

Posted by - January 18, 2022 0
धनबाद। प्रभारी कुलपति सह उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कमिश्नर कमल जॉन लकड़ा की अध्यक्षता में आज बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल…

भूली बी ब्लॉक में रंगमंच कार्यशाला का समापन, शामिल हुए रणविजय सिंह

Posted by - February 27, 2022 0
भूली बी ब्लॉक में पूर्व क्षेत्र संस्कृति केंद्र कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संस्कृति कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *