CSIR -सिम्फर में ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ का शुभारंभ -खान महानिदेशक बोले खनन बिना देश का विकास संभव नहीं

690 0
धनबाद। सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान धनबाद में अखिल भारतीय विज्ञान महोत्सव ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खान सुरक्षा महानिदेशालय के महानिदेशक प्रभात कुमार उपस्थित थे। सीएसआईआर-सिम्फर के निदेशक डॉ शुद्धसत्व बसु एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा, कुलपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े थे।

 इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रभात कुमार ने कहा कि सिम्फर एक बहुत ही प्रतिष्ठित संस्थान है। खनन के क्षेत्र में सिम्फर का 75 वर्षों का प्रशंसनीय योगदान रहा है। खनन के क्षेत्र में खान सुरक्षा महानिदेशालय सबसे पुरातन संगठन है। डीजीएमएस, सिम्फर और कई संगठन खनन से संबद्ध हैं। खनन के बिना देश का विकास संभव ही नहीं है। दुनिया में जो भी चीजें हम देखते हैं, वे सब कुछ खनन से संबंधित है। प्राचीन समय में कैसे खनन किया जाता था, उसका कोई लिखित वैज्ञानिक साहित्य उपलब्ध नहीं है। खनन में पहले बहुत अधिक दुर्घटनाएं हुआ करती थी। इससे बचने के लिए डीजीएमएस की स्थापना हुई और फिर सिम्फर अस्तित्व में आया। दुर्घटनाओं को कम करने में सिम्फर का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

कोयला से ग्रीन फ्यूल कैसे प्राप्त हो चल रहा काम : सिम्फ़र निदेशक

सीएसआईआर-सिम्फर के निदेशक, प्रोफेसर शुद्धसत्व बसु ने सभागार में एवं वेब के माध्यम से उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी बात है कि हम सब विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम को मनाने के लिए एकजुट हुए हैं।  विज्ञान हमारे दैनंदिन जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कहा की हमने ईंधन खासकर कोयला क्षेत्र में भी बेहतरीन कार्य किया है। अभी ग्रीन फ्यूल पर काम कर रहे हैं और इन प्रौद्योगिकियों पर भी काम चल रहा है। कैसे कोयला से ग्रीन फ्यूल को प्राप्त किया जा सके, कैसे कोयला से ईंधन प्राप्त हो, जिससे कार्बन एमिशन की मात्रा कम से कम हो। आने वाले दिनों में खानों और भूमिगत खानों में रोबोटिक्स को लागू करने की भी परिकल्पना है।

कार्यक्रम में ये हुए शामिल
मंचासीन विद्वजनों में संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ जेके सिंह, डॉ आरवीके सिंह, विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ के आयोजक सचिव व मुख्य वैज्ञानिक डॉ जेके पांडेय शामिल थे। सिम्फर सदस्यों के अलावा धनबाद स्थित विभिन्न कार्यालयों के प्रतिनिधियों और स्कूल-कॉलेजों के लगभग 150 विद्यार्थी एवं शिक्षकगण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मां की ममता का यह भी एक रूप देखिये – जहां सुअर के बच्चें को सोमारी दूध पिलाकर इंसानियत की सीख दे रही।तस्वीर:-अमर कुमार

Posted by - January 21, 2022 0
बच्चों को लेकर मां की ममता कितनी होती है, इसे बताने की जरूरत नहीं है। हर मां अपने बच्चे के…

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने बच्चों संग केक काटकर मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

Posted by - September 18, 2021 0
कालुबथान। केलियासोल मंडल अंतर्गत छोटा आम्बोना के दलित बस्ती में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परेश चंद्र दास…

विधायक राज सिन्हा ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा”के तहत किया मरीजों को फल वितरण

Posted by - April 8, 2022 0
धनबाद -भाजपा द्वारा 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले “सामाजिक न्याय पखवाड़ा” के तहत महिला मोर्चा द्वारा SNMMCH…

माइनिंग डिप्लोमा के छात्र ने पारिवारिक कलह के कारण की ख़ुदकुशी

Posted by - October 26, 2021 0
जामाडोबा।जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा पाथरबंगला के रहने वाले अशोक सिंह का पुत्र माइनिंग डिप्लोमा का छात्र 22 वर्षीय अभय…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *