कोयला से ग्रीन फ्यूल कैसे प्राप्त हो चल रहा काम : सिम्फ़र निदेशक
सीएसआईआर-सिम्फर के निदेशक, प्रोफेसर शुद्धसत्व बसु ने सभागार में एवं वेब के माध्यम से उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी बात है कि हम सब विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम को मनाने के लिए एकजुट हुए हैं। विज्ञान हमारे दैनंदिन जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कहा की हमने ईंधन खासकर कोयला क्षेत्र में भी बेहतरीन कार्य किया है। अभी ग्रीन फ्यूल पर काम कर रहे हैं और इन प्रौद्योगिकियों पर भी काम चल रहा है। कैसे कोयला से ग्रीन फ्यूल को प्राप्त किया जा सके, कैसे कोयला से ईंधन प्राप्त हो, जिससे कार्बन एमिशन की मात्रा कम से कम हो। आने वाले दिनों में खानों और भूमिगत खानों में रोबोटिक्स को लागू करने की भी परिकल्पना है।
कार्यक्रम में ये हुए शामिल
मंचासीन विद्वजनों में संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ जेके सिंह, डॉ आरवीके सिंह, विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ के आयोजक सचिव व मुख्य वैज्ञानिक डॉ जेके पांडेय शामिल थे। सिम्फर सदस्यों के अलावा धनबाद स्थित विभिन्न कार्यालयों के प्रतिनिधियों और स्कूल-कॉलेजों के लगभग 150 विद्यार्थी एवं शिक्षकगण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।