धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक ने कोलकाता में की आत्महत्या

871 0

धनबाद। धनबाद की नेशनल शूटर 26 वर्षीय कोनिका लायक ने कोलकाता में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोनिका धनसार के अनुग्रह नगर के रहने वाले पार्थो लायक की पुत्री थी। वह पिछले एक वर्ष से पूर्व नेशनल प्लेयर जयदीप प्रमाकर के कोलकाता के उत्तर पाड़ा स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले रही थी। बुधवार को कोलकाता पुलिस ने कोनिका के पिता को फोन कर बताया कि उनकी पुत्री अस्पताल में भर्ती है। वे शीघ्र पहुंचे। पिता जब कोलकाता पहुंचे तो देखा कि उनकी पुत्री अस्पताल में मृत पड़ी थी। पुत्री के शव को देखते ही रोने बिलखने लगे। वह अक्टूबर 2021 में गुजरात में ट्रेनिंग लेने गई थी। वहां से कोलकाता आयी थी। उसके बाद यहीं रह रही थी। पुलिस आत्महत्या के मामले में कारणों की जांच कर रही है। मौत की खबर मिलने के बाद धनसार के अनुग्रह नगर में माहौल गमगीन हो गया। विदित हो कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने धनबाद की राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी थी।
पुलिस तीन बिंदुओं पर कर रही है जांच
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक की शादी जल्द होने वाली थी। पुलिस का मानना है कि इस शादी को लेकर कहीं कोई विवाद तो नहीं था। इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में कोनिका के साथ शूटिंग के दौरान छेड़खानी का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर कहीं कोनिका पर कोई दबाव तो नहीं था ? पुलिस को यह भी पता चला है कि कोच के साथ कोनिका के संबंध बेहतर नहीं थे। कोच से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

ट्वीट कर सोनू सूद से मांगी थी मदद
कोनिका की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद की राइफल खरीद सके। उनके पास खुद की राइफल नहीं होने की वजह से वह दोस्तों से उधार मांगकर टूनार्मेंट खेलने जाती थीं। उसने राइफल को लेकर अभिनेता सोनू सूद को एक ट्वीट किया था। जिसके बाद सोनू सूद ने कोनिका लायक के लिए ढाई लाख की जर्मन राइफल भेजी।

वीडियो कॉल में सोनू ने किया था राइफल देने का वादा
10 मार्च को सोनू सूद ने कोनिका को ट्वीट कर राइफल देने का वादा किया था। यह राइफल जर्मनी से आई है, इस वजह से धनबाद पहुंचने में देर हुई। 24 जून को राइफल उसके पास पहुंच गई। कोनिका ने कहा था कि सोनू सूद ने खुद वीडियो कॉल कर उनसे बात भी की थी।

खेल मंत्री और सांसद से लगायी थी गुहार

कोनिका ने राइफल खरीदने के लिए तत्कालीन खेल मंत्री से लेकर स्थानीय सांसद से मिलकर गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। टीवी पर सोनू सूद द्वारा लगातार लोगों को की जा रही मदद को देखते हुए उसने ट्वीट कर मदद मांगी। कोनिका ने राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं। 2017 में नेशनल टूनार्मेंट में झारखंड की ओर से सबसे अधिक प्वाइंट कोनिका ने बनाए थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

वीडियो-सीएम ममता बनर्जी की उपचुनाव में जीत की खुशी में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न

Posted by - October 3, 2021 0
धनबाद। पश्चिम बंगाल की हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भारी मतों से जीत हासिल करने की खुशी…

पिंटू सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, यात्रियों की सुविधा पर ध्यान कराया आकृष्ट

Posted by - July 15, 2022 0
धनबाद : क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य पिंटू सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन देकर रेल यात्रियों की सुविधा…

जज हत्याकांड : पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ कुमार शुभेंदु ने दी गवाही कहा -एंटी क्लॉक स्पीन बना जज की मौत का कारण

Posted by - March 9, 2022 0
धनबाद। जज उत्तम आनंद की मौत का कारण एंटी क्लॉक स्पीन है। यह बात जज के शव का पोस्टमार्टम करने…

दंगा रोधी उपकरणों से लैस धनबाद पुलिस और रेपिड एक्शन फ़ोर्स ने किया फ्लैग मार्च

Posted by - May 3, 2023 0
धनबाद रैपिड एक्शन फोर्स और जिला पुलिस के द्वारा धनबाद के सरायढेला से धनबाद रणधीर वर्मा चौक होते बैंक थाना…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *