कतरास। कतरास नदी किनारे छठ घाट का जिला प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया।टीम में धनबाद डीसी संदीप कुमार, एसएसपी संजीव कुमार, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी और नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान छठ घाट पर साफ सफाई,सुरक्षा व्यवस्था सहित छठ व्रतियों के लिए समुचित व्यवस्था बहाल करने पर चर्चा की गई। वहीं छठ पूजा के दौरान कतरास के8 ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर भी स्थानीय प्रशासन को कई निर्देश दिये गए।