हथियार के बल पर डीजल चोरी करने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार, देशी पिस्तौल और लूट के डीजल बरामद

542 0

धनबाद – 13/14 मार्च की रात गोविंदपुर फुफवाडीह स्थित मेवात होटल के सामने खड़े वाहन से अज्ञात अपराधियों के द्वारा डीजल की चोरी करने के दौरान वाहन चालक के हल्ला करने पर होटल के कर्मी एवं अन्य चालक पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए 5 अपराधियों को धर दबोचा है. जबकि चार रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

इस मामले की जानकारी धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया उक्त कांड के उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम को बीती रात करीब 12 30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जीटी रोड पर आठ-दस व्यक्तियों के एक आपराधिक समूह के द्वारा दो चारपहिया वाहनों से डकैती की योजना बनाकर घटना को अंजाम देने की मंशा से घुम रहे है।

तत्पश्चात गठित टीम के द्वारा समय करीब 01 बजे रात्रि में भितिया पुल के पास कोलकाता लेन पर पुलिस को देखकर भागते हुए दो चार पहिया वाहन में सवार पॉच अपराधियों को पकड़ा गया. वंही अंधेरे का लाभ उठाकर चार अपराधी भागने में सफल रहे। पकड़ाये अपराधकर्मियों के पास से एक बिना पंजीयन के सिल्वर रंग की सेंट्रो कार तथा दूसरी बेगी रंग की शेवरले स्पार्क कार संख्या-JH10AA7088 है।

पूछताछ के क्रम में पकड़ाये हुए अपराधियों के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जीटी रोड में हथियार का भय दिखाकर वाहनों से डीजल की लूटपाट करते थे. 13 मार्च को मेवात होटल के सामने इस आपराधिक समूह के द्वारा डीजल चोरी के दौरान भागने के क्रम में फायरिंग की गई थी।

पकड़ाये वाहनों एवं अपराधियों की तलाशी लिये जाने पर चार गैलन में 180 लीटर डीजल, दो विभिन्न पंजीयन संख्या अंकित नम्बर प्लेट, डीजल मापने एवं निकालने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण, एक अवैध देशी पिस्तौल, एक मैगजीन एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु सघन छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधी 
1. प्रदीप हाजरा, उम्र-23 वर्ष,कदैया, टुण्डी,
2. ओम प्रकाश रजवार उर्फ अमृत रजवार, उम्र-26 वर्ष, जयनगर टोला, बरवाअड्डा,
3. दीपक कुमार सिंह, उम्र-21 वर्ष, नयाडीह, कुसुण्डा
4. पंकज कुमार महतो, उम्र-21 वर्ष -गोरगा, बरवाअड्डा,
5. कलीम मियाँ, उम्र-50 वर्ष, बरवाअड्डा,
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के नए सिलेबस पर आईसीएआई की छात्र संगोष्ठी का आयोजन

Posted by - June 23, 2022 0
इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की सीआईआरसी की धनबाद शाखा ने 22.06.2022 को ‘CRET आउटरीच प्रोग्राम’ शीर्षक से CA…

सिंदरी में सीएसआर के तहत ड्राइवर स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन

Posted by - October 23, 2021 0
धनबाद। एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉक्टर कुमार ताराचन्द्र ने एसीसी ट्रस्ट सिंदरी एवं अपॉलो टायर्स फाउंडेशन के सयुक्त तत्वाधान में…

झरिया पुलिस ने छापामारी कर गांजा के साथ 3 को पकडा रिपोर्ट: सुनील सिंह

Posted by - June 5, 2022 0
झरिया । झरिया थानेदार पंकज कुमार झा ने अवैध धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया। बीती रात झरिया थाना क्षेत्र के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *