कतरास/बरोरा।बरोरा इलाके के फुलारीटांड़ कोलियरी के बंद पड़े डेको आउटसोर्सिंग में अवैध खनन के दौरान साइट फॉल होने से चार लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी होने की चर्चा है। जिसमें एक तीस वर्षी व्यक्ति की मौत होने की बात कही जा रही है।
मृतक फुलारीटांड़ का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि अब इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह बंद माइंस में कुछ लोग कोयले की कटाई कर रहे थे तभी अचानक उपर का मलवा लोगों पर गिर गया जिससे चार लोग दब गए.
आनन फानन में चारों लोगों को मलवे से बाहर निकल कर उपचार के लिए हस्पताल ले जाया गया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तीन लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है।