मैथन सिरामिक मेन गेट समीप डंफर और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक चालक की मौत, सड़क जाम

233 0

मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह मैथन सिरामिक मेन गेट के समीप डंफर की चपेट में आने से शिवलीबाड़ी अंसार मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय बिट्टू अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शिवलीबाड़ी के दर्जनों ग्रामीण पहुंचकर सड़क को जाम कर दिया और मुआवजा तथा डंपर के चालक व मालिक पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

सड़क जाम की सूचना पर मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, शिवलीबाड़ी पूर्व पंचायत के मुखिया तनवीर आलम, शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्तकीम, माले नेता नागेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में लोग जुट गए।
मृतक के पिता सब्बीर अंसारी बताया कि बिट्टू अपने मामा के घर नियामतपुर में रहकर काम करता था गुरुवार को मामा घर से वापस आया था सुबह किसी काम से मैथन गया था लौटने के क्रम में डंफर और बाइक में टक्कर हो गई जिसमें घटनास्थल पर ही बिट्टू की मौत हो गई . फिलहाल मैथन ओपी प्रभारी के नेतृत्व में संबंधित व्यक्ति से मुआवजे की मांग को लेकर वार्ता की जा रही है। वहीं मृतक के पिता शब्बीर अंसारी का रो रो के बुरा हाल है।
बता दें कि जब से मैथन मोड़ से संजय चौक के सड़क का चौड़ीकरण हुआ है। इस तरह की चौथी घटना है जब किसी की मौत दुर्घटना से हुई है। इस सड़क पर हाइवा डंपर वाले बिना खलासी के तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं। चालकों में ज्यादतर नाबालिग होते है और अगर जांच की जाए तो किसी के पास लाइसेंस भी नहीं मिलेगा। वही मैथन में कॉलेज स्कूल होने की वजह से कम उम्र के बच्चे भी बाइक तेज गति से चलाते हैं। जिसके चलते इस तरह के दुर्घटना होती है। ऐसी घटना भविष्य में ना हो इसे लेकर बच्चों के अभिभावक एवं प्रशासन कड़ी नजर बनाएं रखना होगा। तभी जाकर  ऐसी घटना को रोका जा सकता है।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सीओ ने कोयला और बालू लदी गाड़ियों को किया जब्त, चालक, खलासी भी धराये

Posted by - March 21, 2022 0
बलियापुर: अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार ने सोमवार को करमाटांड़ रेलवे ओवरब्रिज के पास एक कोयला लदी ट्रक संख्या जेएच 02…

बिजली महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष ऊर्जा मित्रों का प्रदर्शन, बकाया वेतन भुगतान की मांग

Posted by - December 8, 2021 0
धनबाद : शहर के मिश्रित भवन स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दर्जनों ऊर्जा मित्रों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *