केंद्र सरकार ने सहमति जताई तो राज्य सरकार बलियापुर में बनाएगी एयरपोर्ट – मुख्यमंत्री

39 0

बलियापुर.धनबाद में लंबे समय से एयरपोर्ट बनाने की मांग उठ रही है। कार्यक्रम स्थल को एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव आया है। परंतु यह फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एफसीआई) की जमीन है। यदि केंद्र सरकार ने सहमति जताई तो निश्चित रूप से राज्य सरकार बलियापुर में एयरपोर्ट बनाएगा। उक्त बातें झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बलियापुर प्रखंड में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कही.

सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए उन्हें योजनाओं से जोड़ने का कर रही है काम – मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग, झारखंड आंदोलनकारी, छात्र-छात्राएं, महिलाओं को शहर की ओर निशुल्क यात्रा करने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त करने की आवश्यकता है। इसलिए राज्य सरकार ने 500 करोड रुपए की लागत से धनबाद जिले की 700 किलोमीटर ग्रामीण सड़क एवं 700 करोड रुपए की लागत से शहरी क्षेत्र की 275 किलोमीटर सड़क को बनाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में राज्य सरकार ने 20 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, 36 लाख से अधिक लोगों को पेंशन और 20 लाख लोगों को ग्रीन राशन कार्ड उपलब्ध कराया है।

उन्होंने आगे कहा कि यह आदिवासियों-मूलवासियों और झारखंड वासियों की सरकार है। यह सरकार रांची- दिल्ली से नहीं बल्कि गांव-देहात और मोहल्ला -टोला से चल रही है। हर व्यक्ति के दरवाजे तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने का महाअभियान चल रहा है। लोगों को पूरे मान- सम्मान के साथ उनका हक-अधिकार दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज कोई भी ऐसा घर नहीं होगा, जहां सरकार की कोई न कोई योजना नहीं पहुंची हो। हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए उन्हें योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम पहली बार वर्ष 2021 में आयोजित हुआ था। इस दौरान लगभग 30 लाख आवेदन मिले थे। वहीं, 2022 में आयोजित दूसरी बार के कार्यक्रम में लगभग 50 लाख लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन शिविरों में दिया था। तीसरी बार यह कार्यक्रम इस वर्ष 24 नवंबर से चल रहा है। इन शिविरों में जिस तरह लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं।

उन्होंने कहा कि अलग राज्य बनने के दो दशकों तक लोगों की समस्याओं का समाधान सही तरीके से नहीं हो सका था। लेकिन, हमारी सरकार लोगों के घर और दरवाजे तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। यह सिलसिला हर वर्ष जारी रहेगा और इस दौरान कई नई योजनाएं भी लेकर सरकार आपके बीच आएगी। सरकार की कोशिश है कि सरकार की योजनाओं से जुड़कर हर घर – परिवार खुशहाल और समृद्ध बने।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बीसीकेयू ने पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ पीएम का फूंका पुतला

Posted by - October 18, 2021 0
कतरास। पेट्रोल व डीजल के दरो लगातार हो रहे वृद्धि के खिलाफ बीसीकेयू समर्थकों ने केशलपुर कोलियरी अस्पताल मार्ग में…

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की सभी आरओ के साथ समीक्षात्मक बैठक

Posted by - April 11, 2022 0
धनबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर सोमवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह…

पुण्यतिथि पर याद किये गए मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह, रागिनी सिंह ने दी श्रद्धांजलि

Posted by - June 15, 2023 0
झरिया के पूर्व विधायक और मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह की 32वी पुण्यतिथि झरिया कतरास मोड़…

तोपचांची के ढांगी में मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे टुंडी विधायक मथुरा महतो

Posted by - September 11, 2021 0
तोपचांची । शनिवार को तोपचांची प्रखंड अंतर्गत ढांगी पंचायत में बाघमारा के मारवाड़ी सिंह के पुत्र असमय मृत्यु , ढांगी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *