जन समस्याओं के निराकरण हेतु बीसीसीएल मुख्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक

561 0
हाईवा के परिचालन का रूट निर्धारण,अति डेंजर जोन में रहने वाले लोगों को चिन्हित कर अविलम्ब पुनर्वास करने,जर्जर सड़क व क्वार्टर की मरम्मत,स्ट्रीट लाइट , बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी को पूरा करना , बीसीसीएल क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था करना आदि मुद्दे पर हुई चर्चा
धनबाद। शनिवार को धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधि मंडल और बीसीसीएल सीएमडी समिरन दत्ता के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक जन समस्याओं के निराकरण हेतु बीसीसीएल मुख्यालय में हुई।  बैठक में पीएन सिंह ने निम्नलिखित समस्याओं के समाधान हेतु सीएमडी का ध्यान आकृष्ट कराया।
1. गैर कार्यकारी सेवानिवृत्त कर्मचारी को भी कार्यकारी कर्मचारी की तरह अस्पतालों में इलाज हेतु कैशलेस की सुविधा दिया जाए ।
2. बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 अंतर्गत भगतडीह मोड़ से दुखहरणी मंदिर, कतरास मोड़ तक हाईवा के परिचालन से सड़क पर धुलकण का मोटा परत बनने से आए दिन यहाँ दुर्घटना की संभावना को देखते हुए धूल कण हटाने की व्यवस्था एवं नियमित पानी छिड़काव तथा रूट निर्धारण की जाए।
3. मुनिडीह, बालूडीह चौक से जटुडीह चौक तक सड़क की मरम्मती । (डब्लू०जे० एरिया) 4. मुनिडीह, डी०एम० कॉलोनी से जटुडीह चौक तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था । (डब्लू०जे० एरिया) 5. मुनिडीह, बालूडीह पावर स्पोट नगर पार्क का सौंद्रीयकरण । (डब्लू०जे० एरिया) 6. मुनिडीह, श्रमिक क्वाटर में नाली की मरम्मती । (डब्लू०जे० एरिया) 7. झरिया में आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए हाईवा परिचालन का सुरक्षित रुट निर्धारण कर इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। 8. हाल के सर्वे रिपोर्ट में पुरे भारत में झरिया नं०- 1 (एक) व धनबाद शहर नं० – 2 (दो) प्रदुषित शहर पाया गया । झारखंड प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड व डीजीएमएस द्वारा निर्धारित नियमों का सख्ती से बीसीसीएल के अन्दर पालन किया जाए तथा प्रदुषण नियंत्रण की दिशा में कंपनी द्वारा सख्त से सख्त कदम उठाते हुए, जनजागरण अभियान चलाया जाए । 9. अति डेंजर जोन मे रहने वाले लोगो को चिन्हित कर अविलम्ब पुनर्वास किया जाए, ताकि भू – धंसान जैसी स्थिति से बचा जा सके। 10.पीट वाटर समस्या के समाधान हेतु लोदना कोलियरी को एक अतिरिक्त समर सैबुल पम्प की व्यवस्था कराने की मांग पूर्व में कि गयी थी जो अभी तक नहीं हो पाया है, इसकी व्यवस्था कराई जाए । (लोदन एरिया) 11. कुजामा परियोजना द्वार लोदना मे रखे गए ओ.बी. पर इको रेस्टोरेशन पार्क बनवाई जाए । (लोदन एरिया) 12. सी.एस.आर मद से झरिया के अन्दर सरकारी तालाबों का जिर्णोद्धार कराया जाए । 13. झरिया के बंद पड़े खदानों में स्थानीय मत्स्यजीवी सहयोग समितियों एवम् स्थानीय मछुआरों से मछली पालन करवाया जाए तथा सीएसआर मद से झरिया के स्थानीय मछुआरों को मत्स्य बीज वितरण, जाल, नाव वोट आदि की व्यवस्था कराया जाए । 14. लोदना मल्लाह पट्टी स्थित खेल मैदान का बाउंड्री वाल सहित सौन्दर्यकरण किया जाए । (लोदन एरिया) 15. झरिया के ग्रामीण इलाकों में कंपनी द्वारा केम्प लगाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। 16. आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में डी.जी.एम.एस व झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएं। 17. आउटसोर्सिंग परियोजनाओं एवं बी.सी.सी.एल. अन्तर्गत कार्य करनेवाले मजदूरों को न्यूनतम वेतनमान के तहत वेतन, बोनस तथा अन्य सुविधाएं सुनिश्चित किया जाए। 18. दो तीन वर्षो से गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी अंतर्गत हील टॉप संराइज़ प्राइवेट लिमिटेड उत्खनन का कार्य कर रही है, वहाँ के रैयतों का जमीन गया है । बीच-बीच मे भू-धसान जैसी घटनाए हो रही है । (कुसुंडा एरिया) 19. गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी अंतर्गत तिवारी वस्ती के सभी रैयतधारी का घर का नापी हुआ है, परंतु जमीन का मापी नही हुआ है और जमीन का कागजात क्षेत्रीय कार्यालय कुसुंडा मे जमा किया जा चुका है लेकिन अभीतक इसपर कोई विचार विमर्श नही किया गया है । (कुसुंडा एरिया)
20. कुसुंडा एरिया VI कार्यालय को तेतुलमारी शिफ्ट नही किया जाए बल्कि कुसुंडा क्षेत्र के अंतर्गत ही रखा जाए । (कुसुंडा एरिया) 21. मटकुरिया चेक पोस्ट से केंदुआडीह थाना मोड़ तक प्रतिदिन भारी मात्रा मे हाइवा का परिचालन होता है जिससे वहाँ पर काफी घुल उड़ती है एवं सड़क पर घुल का जमाव हो जाता है । थोड़ा सा पानी गिरने पर वहाँ पर फिसलन जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। 22. 3 वर्ष पूर्व गोन्दुडीह 10 नं० बस्ती से विस्थापित कर न्यू जोड़िया बस्ती, गोन्दुडीह किया गया था परंतु आजतक वहाँ के लोग पेयजल, शौचालय आदि जैसे मूलभूत सुविधाओ से वंचित है । (कुसुंडा एरिया) 23. पुटकी बलिहारी एरिया के सभी बंद खदानों को चालु करवाया जाय समेत 67 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें जर्जर सड़क की मरम्मत,जर्जर क्वार्टर की मरम्मत , स्ट्रीट लाइट , बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पतालों में डॉक्टर्स की व्यवस्था , बीसीसीएल क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था करना आदि मांगे शामिल रही।
बीसीसीएल के सीएमडी ने उपरोक्त सभी मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। सीएमडी ने कहा बीसीसीएल जन सुविधा बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए शीघ्र सकारात्मक कदम उठाएगी। जनता की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में सकारात्मक कदम उठाये जाएंगे। बीसीसीएल क्षेत्र में प्रदूषण कम करने के लिए उच्च स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर कदम उठाए जाएंगे और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य होगा।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तेलीपाड़ा स्थित अंबिका अपार्टमेंट फेज 2 के फ़्लैट में लगी आग, बुझाने में कर्मी घायल

Posted by - March 14, 2022 0
धनबाद : तेलीपाड़ा स्थित अंबिका अपार्टमेंट फेज 2 के तीन मंजिला में फ़्लैट में आग लगने से अफरातफरी मच गयी.…

पेट्रोल सब्सिडी योजना के 9.5 हजार आवेदन स्वीकृत, 820 लाभुकों के बैंक अकाउंट में जमा हुई राशि

Posted by - January 27, 2022 0
धनबाद। पेट्रोल सब्सिडी योजना के 9.5 हजार आवेदन बृहस्पतिवार तक स्वीकृत हो गए हैं। वहीं 820 लाभुकों के बैंक अकाउंट…

गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,रंगदारी वसूलने और गैंग में शामिल सदस्यों के खाते में रुपये ट्रांजेक्शन करने में थी भूमिका

Posted by - November 7, 2023 0
धनबाद. गैंगस्टर प्रिंस खान पर धनबाद पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है.रंगदारी वसूलने और गैंग में शामिल सदस्यों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *