झरिया. आवाज अखबार में छपी खबर पर जिला प्रशासन रेस हुई है.घनी आवादी के बीच झरिया बजार में खुलेआम बीक रहा पटाखा दुकान पर सोमवार को प्रशिक्षु समाहर्ता संग्राम मूर्म, झरिया सीओ परमेश कुशवाहा निरीक्षण किया.
जांच मे पायी खामियां, कई दुकानदार पर हो सकती है कार्रवाई.
अधिकारियों ने पटाखा दुकान का लाइसेंस, आपातकालीन सुरक्षा यंत्र सहित कई बिंदुओं पर पूछताछ की. साथ ही घनी आबादी वाले इलाके से पटाखा दुकान हटाने का निर्देश दिया. झरिया के बनियाहीर स्थित मैदान में पटाखा दुकान लगाने का अनुमति पूर्व से दुकानदारों को दी गयी. जिसका पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का बात कही गयी।
अधिकारियों की टीम झरिया बजार के घनी आबादी वाले क्षेत्र खॆनी पट्टी, बोरापट्टी, शिवमंदिर रोड स्थित पटाखा दुकान का निरीक्षण किया.
बता दे 24 अक्टूबर 1992 को झरिया के घनी आबादी वाले जगह सिन्दुरिया पट्टी स्थित रोजी फायर नामक पटाखा दुकान में आग लगने से 19 लोगों की मौत व दर्जनों लोगों घायल हो गये थे.
सुरक्षा का मुद्दा आवाज ने उठाया: आवाज अखबार में गत 24 अक्टूबर से लगातार जन सुरक्षा को लेकर घनी आबादी के बीच संचालित पटाखा दुकान से होने वाले खतरा को लेकर खबर छपने पर जिला प्रशासन हरकत में आया.
कानून तोड़ने पर कठोर कार्रवाई: परमेश कुशवाहा
झरिया सीओ परमेश कुशवाहा ने कहा कि जांच पड़ताल कर आवश्यक निर्देश दिया गया है. नियम तोडने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी. बनियाहीर मैदान पटाखा दुकान को लेकर अनुमति है. जांच रिपोर्ट एसडीओ को सौपा गया. निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रशिक्षु समाहर्ता संग्राम मूर्मू, सीओ परमेश कुशवाहा, ओम प्रकाश बडाईक, दीपाली भगत, सुप्रीया एक्का के साथ झरिया पुलिस थी.