इस्कॉन धनबाद धैया ने मनाया राधाष्टमी, कृष्ण भक्ति में झूमे भक्त

1062 0

धनबाद:”राधे जय-जय माधव दयिते…” इस प्रकार के सुमधुर कीर्तन से वातावरण सुशोभित हो रहा था। अवसर था राधा अष्टमी का । इस्कॉन धनबाद धैया द्वारा राधाष्टमी के कार्यक्रम का आयोजन धैया, चंचनी कॉलोनी स्थित श्री मां अपार्टमेंट में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अत्यंत आनंददायक कीर्तन से हुई। उसके बाद इस्कॉन धनबाद के उपाध्यक्ष दामोदर गोविंद दास ने राधा अष्टमी के महत्व का व्याख्यान करते हुए बताया कि कि यह दिन राधा रानी के आविर्भाव का दिवस है। राधारानी भगवान श्री कृष्ण के की नित्य संगिनी है। वह समस्त अखिल ब्रह्माण्डों की शाश्वत माता है। वह प्रेम और सौहार्द की प्रतिमूर्ति हैं।

उसके बाद इस्कॉन धनबाद के अध्यक्ष नाम प्रेमदास ने राधा अष्टमी के विषय में व्याख्यान करते हुए बताया कि राधा अष्टमी हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है। इस दिन हमें राधारानी से यह प्रार्थना करनी चाहिए कि वह हमें भगवान श्री कृष्ण जो कि हमारे परम पिता हैं, उनकी सेवा में हमें सहयोगी बनाएं।

यदि हमें कृष्ण का प्रेम प्राप्त करना है तो हमें राधा रानी से प्रार्थना करनी चाहिए क्योंकि वह अत्यंत दयालु एवं करुणामयी है। वह भगवान कृष्ण की भक्ति सरलता से दिला सकती हैं। राधा और कृष्ण एक दूसरे से अभिन्न है। दोनों को हम अलग-अलग नहीं देख सकते हैं, इसलिए हमें किसी भी स्थान पर दोनों के युगल विग्रह दृश्यमान होते हैं।

वे आगे बताते हुए कहते हैं कि यदि कृष्ण “मदन-मोहन” है तो राधा रानी “मदन-मोहन-मोहिनी” हैं। वह कृष्ण के हृदय को भी आकर्षित कर लेतीं हैं। यदि हमें उनसे कोई प्रार्थना करनी चाहिए तो हमें हमेशा हरे कृष्ण महामंत्र के माध्यम से प्रार्थना करनी चाहिए। हमें भगवान की सेवा में नियुक्त करें । इस प्रकार कार्यक्रम में आगे भगवान के सुंदर युगल विग्रह का पुष्प अभिषेक हुआ। इसमें भिन्न-भिन्न प्रकार के फूलों से भगवान का अभिषेक किया गया और भक्तों ने अत्यंत आनंददायक कीर्तन पर झूम करके आनंद में नृत्य किया।

इसके बाद सभी भक्तों ने अत्यंत स्वादिष्ट प्रसाद का आस्वादन किया ।कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया एवं सीमित भक्तों को ही कार्यक्रम में आने की अनुमति थी

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की धनबाद शाखा ने किया 500 वृक्षारोपण

Posted by - June 6, 2022 0
धनबाद : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की धनबाद शाखा ने आइए ICAI प्रतिष्ठित दिवस मनाया। आज़ादी का…

सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मिले सरकार द्वारा घोषित 4 लाख मुआवजा- रागिनी सिंह

Posted by - March 25, 2022 0
धनबाद : कतरास मोड़ के नजदीक हुए सड़क दुर्घटना में मृत दो युवकों के प्रति भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने…

शादी में जाने के लिए तैयार होने से पहले चोरों ने उड़ा लिए ढाई लाख के गहने, घटना सीसीटीवी में कैद

Posted by - July 8, 2022 0
झरिया: झरिया थाना क्षेत्र के हेटलीबांध धर्मशाला रोड में शुक्रवार 8 जुलाई की अहले सुबह अरुण कुमार मोदी के घर…

48 घंटे के अंदर राजगंज पुलिस ने कोल्ड्रिंक व्यवसायी हत्याकांड का किया उद्भेदन, सगे भाई ने ही करवाई थी हत्या

Posted by - October 1, 2022 0
राजगंज। राजगंज थाना क्षेत्र के खरनी सनशाइन सिटी (अल्ट्राटेक कॉलोनी) के पास गुरुवार की देर शाम हुए व्यवसायी ज्योति रंजन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *