जज हत्याकांड :-बीसीसीएल कर्मी का सीबीआई गुजरात में कराएगी नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट – पप्पू हाड़ी ने टेस्ट के लिए दिया अनुमति

576 0
धनबाद। कुसतौर तीन नंबर जोड़ा चिमनी निवासी बीसीसीएल कर्मी पप्पू हाडी का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी सीबीआई कर ली है। पप्पू हाडी ने भी इसके लिए अपनी सहमति सीबीआई को दे दी है। पप्पू हाडी से यह पूछता एवं नार्को टेस्ट जज हत्याकांड में कराई जाएगी। बुधवार को सीबीआई पप्पू हाडी को सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सह एसडीजेएम अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में पेश किया एवं नार्को टेस्ट कराने की अनुमति अदालत से मांगी।
सीबीआई ने कहा पप्पू पर है रीजनेबल शक
सीबीआई के विशेष इंचार्ज लोक अभियोजक चंदन कुमार ने इस संबंध में अदालत को आवेदन देकर कहा है कि पप्पू हांडी के खिलाफ रीजनेबल शक है इस शक को दूर करने के लिए नार्को टेस्ट कराना अति आवश्यक है। सीबीआई की दलील सुनने एवं पप्पू हाडी से पूछताछ करने के बाद अदालत ने इसकी स्वीकृति सीबीआई को दे दी है। पप्पू हाडी का भी नार्को एवं ब्रेन मैपिंग टेस्ट गुजरात स्थित गांधीनगर में कराए जाने की संभावना है। सीबीआई ने अदालत को बताया कि वह शीघ्र ही गांधीनगर से समय लेकर अदालत को इसकी सूचना दे देगा।
दो मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
बताते चलें कि सीबीआई पप्पू हाड़ी के पास से 18 फरवरी 2022 को दो मोबाइल फोन बरामद किया था जिसकी फॉरेंसिक जांच के लिए 23 फरवरी 2022 को भेजा गया था। दोनों मोबाइल फोन की जांच कराई जा रही है।
मेरी आदत ने मुझे यहां तक पहुंचाया, मुझे पता ही नहीं था यहां कोई हादसा हुआ है : पप्पू
बीसीसीएल कर्मी पप्पू हाडी ने बताया कि उसकी आदत ने उसे यहां तक पहुंचाया है। पप्पू बीसीसीएल के मूनीडीह कोलियरी में जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि उसकी आदत है कि वह फोटो खींचता रहता है। 27 एवं 28 जुलाई की सुबह वह सेंट्रल अस्पताल गया था। सेंट्रल अस्पताल जाने के क्रम में वह रणधीर वर्मा चौक के पास अपनी आदत के अनुसार सड़क पर लगे किलोमीटर का बोर्ड एवं डॉक्टर के बोर्ड का तस्वीर अपने मोबाइल फोन में उतारा था उसे यह नहीं मालूम था कि यहां कोई घटना घटी है। सीबीआई द्वारा उसे वह फुटेज दिखाया गया जिसमें वह तस्वीर उतार रहा था और इसी कारण सीबीआई उससे लगातार पूछताछ कर रही है। सीबीआई उसकी मोबाइल फोन को जब तक कर जांच कर रही है जिसमें एक मोबाइल उसके तथा दूसरा उसकी पत्नी का है। इसके अलावा सीबीआई उससे उसके पास बुक का पूरा ब्यौरा लिया कि कहीं कोई ट्रांजैक्शन तो नहीं हुआ है। साथ ही जमीन जायदाद तथा थाने में उसके अपराध के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की, लेकिन यह बात साफ है उसे इस घटना से कोई लेना देना नहीं है वह जांच के लिए तैयार है।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

घायल कर्मियों से मिली भाजपा नेत्री रागिनी सिंह व सिद्धार्थ गौतम

Posted by - July 8, 2022 0
भगतडीह । बोर्रागढ ओपी क्षेत्र के पीबी एरिया अंतर्गत बोर्रागढ कोलियरी में हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बनाकर…

उद्योगपति राजीव तुल्स्यान ने पत्रकार राहत कोष में धनबाद प्रेस क्लब को प्रदान किया 50 हज़ार की सहायता राशि

Posted by - June 21, 2022 0
धनबाद। पत्रकारों के ग्रुप इंश्योरेंस के लिएजाने-माने उद्योगपति अरोमा ब्लिस के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव तुलस्यान ने 50 हज़ार का चेक…

प्रसव के बाद महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने दिया धरना, सरकारी एम्बुलेंस ने अस्पताल पंहुचाने में  लिया 1000 रुपया 

Posted by - September 1, 2021 0
पुटकी. करकेंद स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र केंदुआडीह की लापरवाही एक बार फिर सोमवार को उजागर हुई. एक गर्भवती महिला…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *