कातिल पत्नी सोनी और शाला राजेश को उम्र कैद, 10 वर्षीय पुत्री का बयान दिलाया पिता को न्याय

607 0

धनबाद। भाई व अन्य के सहयोग से अपने पति की हत्या करने वाली कातिल पत्नी सोनी देवी और शाला राजेश बाउरी को शुक्रवार को अदालत ने दोनों को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में आज सजा की बिंदु पर सुनवाई की गई।

दोनों आरोपी चिरकुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है तथा फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। मृतक के 10 वर्षीय पुत्री के बयान ने पिता को न्याय और आरोपी मां को सजा दिलवाई। मोबाइल फोन पर दूसरे से बात करने का विरोध करने के कारण पत्नी ने अपने भाई राजेश बाउरी एवं अन्य के सहयोग से अपने पति ललन पासवान की हत्या करा कर लाश को छिपाने का प्रयास किया गया था।

पत्नी ने 3 मई 2016 को चिरकुंडा थाना में कराया था मामला दर्ज

मृतक ललन पासवान की हत्या कर शव को छिपाने के मामले में ललन पासवान की पत्नी सोनी देवी के फर्द बयान के आधार पर चिरकुंडा थाना में 3 मई 2016 को कालाचंद गोराई, अनिल, सुनील तथा छोटू कुंडू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थाना में दर्ज प्राथमिकी में सोनी देवी द्वारा बताया गया था की सभी आरोपी उसके घर में आकर उसके पति ललन पासवान के साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया था।

2017 में दो आरोपी को उम्र कैद की अदालत ने सुनाई थी सजा

इसी मामले में अदालत द्वारा 13 सितंबर 2017 को दो आरोपी कालाचंद गोराई एवं छोटू को उम्र कैद की सजा सुनाई थी तथा आरोपी अनिल तथा सुनील को साक्ष्य के अभाव में रिहा करने का आदेश दिया था। सोनी देवी एवं राजेश बाउरी का मामला अनुसंधान के लिए लंबित था।

पुत्री ने बताया मां फोन पर बात करती थी, पापा करते थे विरोध

हत्याकांड की तफ्तीश कर रही पुलिस ने जब मृतक ललन पासवान की 10 वर्षीय पुत्री संजना से पूछताछ की तो संजना ने पूरी कहानी पर से पर्दा उठा दिया। संजना ने अदालत को बताया कि उसकी मां सोनी देवी फोन पर अक्सर किसी से बात किया करती थी जिसका विरोध उसके पिता किया करते थे। 3 मई 2016 को उसके पिता काम से लौट कर आए तो उसकी मां फोन पर किसी से बात कर रही थी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। उसके पिता ने मां से फोन लेकर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।

मां ने पुत्री को गला दबाकर हत्या की दी थी धमकी

बच्ची ने अपने बयान में बताया की कालाचंद गोराई, अनिल, सुनील तथा छोटू उसके घर आकर उसके पिता को बुलाकर ले गया। सभी मिलकर शराब पी और उसका पिता अकेले घर लौट कर आया फिर चारों उसके घर आकर उसके पिता के साथ मारपीट करने लगे जिसमें उसकी मां तथा मामा भी शामिल था। मामा के हाथ में लंबा सा कुछ सामान था। जब वह हिलाने लगी तो उसकी मां उसका गला दबाकर धमकी दी कि कल उसे भी जला कर हत्या कर देगी वह डर से सो गई।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पूजा पंडालों में अनुपस्थित रहनेवाले दंडाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों का वेतन कटा प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का दिया गया निर्देश

Posted by - October 20, 2023 0
धनबाद.उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन जिला प्रशासन की टीम के साथ जिला के विभिन्न पंडालों में विधि व्यवस्था, सुरक्षा,…

धनबाद उर्मिला टावर के पास 11 हजार का हाईवोल्टेज तार गिरा, गोलगप्पा दुकानदार सहित तीन गंभीर, घटना सीसीटीवी में कैद

Posted by - October 7, 2021 0
धनबाद : धनबाद के बैंक मोड़ स्थित उर्मिला टावर के पास 11 हजार का हाईवोल्टेज तार अचानक गिर गया जिसमें…

निरसा में पशु तस्करी चरम पर, रात के अँधेरे में सड़को से उठा ले जाते है पशु, घटना सीसीटीवी में कैद

Posted by - November 8, 2021 0
निरसा : निरसा थाना क्षेत्र में एनएच मुख्य मार्ग पर पशु तस्करी चरम सीमा पर है. बिहार झारखंड से रोजाना…

चप्पल जूता के दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों की संपत्ति ख़ाक

Posted by - February 22, 2023 0
धनबाद। गोविंदपुर देर रात देवली स्थित काशीनाथ फुटवियर नामक चप्पल जूता दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *