धनबाद । जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मैथन ओपी अंतर्गत मां कल्याणेश्वरी सिरामिक में खनन विभाग की टीम ने छापामारी की। छापामारी का सीओ एग्यारकुंड की सीओ अमृता कुमारी कर रही थीं।
टीम द्वारा छापेमारी में लगभग 15 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। मौके पर से मुंशी मुन्ना मिश्रा समेत एक कर्मचारी रजनीश कुमार को हिरासत में लिया गया। अवैध कोयला लदा ट्रक, इलेक्ट्रॉनिक कांटा को जब्त कर मैथन पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
मुंशी के बयान पर प्रबंधक पर मैथन ओपीमें मामला दर्ज कराया गया है। मालूम हो कि क्षेत्र के कई भट्ठों में अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। इसी क्रम में शनिवार को सीओ एज्ञारकुंड अमृता कुमारी ने मैथन थाना क्षेत्र स्थित मां कल्याणेश्वरी सिरामिक में छापेमारी कर ट्रक संख्या (डबलू बी 37 डी/6304) में लदे लगभग 15 टन अवैध कोयला जब्त किया।
साथ ही मौके पर से कांटा व बाइक पर लदे कोयला को भी जब्त किया गया। इधर भट्टा में मौजूद मुंशी मुन्ना मिश्रा और कर्मचारी रजनीश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। भट्ठे में हुई छापेमारी से क्षेत्र के अन्य अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मौके पर सीओ अमृता कुमारी के साथ खनन निरीक्षक दिलीप कुमार भी उपस्थित थे।
सीओ अमृता कुमारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मैथन ओपी अंतर्गत पोड़ाडीह स्थित मां कल्याणेश्वरी सिरामिक में छापेमारी की गई है। छापेमारी में कोयला लदा ट्रक, कोयला लदी मोटरसाइकिल एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। खनन निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि अवैध कोयला जब्त किया गया है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
श्री कुमार ने बताया कि मां कल्यानेश्वरी के मालिक के विरुद्ध मैथन ओपी में मामला दर्ज कराया गया है। भादवि की धारा 379,420,413, 414 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।