निचितपुर हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा दिया जाए : दीप नारायण सिंह

628 0
कतरास। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत निचितपुर हॉल्ट में यूथ फोर्स के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया।  यूथ फोर्स के कार्यकर्ता श्यामडीह से जूलूस के शक्ल में नारा बाजी करते हुए निचीतपुर हॉल्ट पहुंचे और धरना पर बैठ गए। धरना को संबोधित करते हुए यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि निचीतपुर हॉल्ट को विकसित करने के लिए और निचितपुर हॉल्ट में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पिछले 20 वर्षों से लगातार गांव के लोग आंदोलन कर रहे हैं।
 स्थानीय विधायक- सांसद का निचितपुर हॉल्ट के विकास में कोई रुचि नहीं है। झारखंड प्रदेश निर्माण के 20 साल बीत जाने के बाद भी श्यामडीह-तोपचांची मुख्य सड़क से निचीतपुर हॉल्ट तक पक्की सड़क नहीं है। मुख्य सड़क से निचीतपुर हॉल्ट को जोड़ने वाली सड़क में चलना भी मुश्किल है। निचितपुर हॉल्ट में यात्रियों के लिए शौचालय और स्वच्छ पेयजल का भी व्यवस्था  नहीं है।
निचितपुर हॉल्ट में यात्रियों के लिए उपयुक्त सेड, लाइट, प्लेटफार्म एवं सुरक्षा का घोर अभाव है जो चिंतनीय है। सन 2000 ,2004, 2007ई. में धरन-प्रदर्शन, अनशन के माध्यम से रेल विभाग को जगाने का कोशिश की गई पर रेल विभाग कुंभकरण नींद में सोई हुई है। इससे साफ जाहिर होता है कि रेल विभाग निचितपुर हॉल्ट के प्रति उदासीन है। जबकि प्रतिवर्ष रेल विभाग को निचीतपुर हॉल्ट से यात्री टिकट के माध्यम से लाखों की राजस्व प्राप्ति होती है।
निचितपुर हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा मिले इसके लिए कई बार मंत्रालय को भी पत्राचार किया गया है। आंदोलन की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज एक दिवसीय धरना यूथ फोर्स के बैनर तले दिया जा रहा है। अगर 3 महीना के अंदर रेलवे द्वारा सभी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो यूथ फोर्स डीआरएम कार्यालय को घेरेगी। धरना के माध्यम से यूथ फोर्स मांग करती है कि-
मांगें…
1) धनबाद-गोमो रेलखंड में निचितपुर हॉल्ट अवस्थित है। श्यामडीह-तोपचांची मुख्य सड़क से निचितपुर हॉल्ट को जोड़ने वाली सड़क जर्जर स्थिति में है। जिसके कारण यात्रियों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हर-हमेशा दुर्घटना होते रहती है। सड़क का तत्काल जीर्णोद्धार की जाए।
2) गोमो-खेसमी मुख्य सड़क से स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क सिकलाइन के पास काफी जर्जर स्थिति में है। आए दिन हादसा होते रहती है। इसका तत्काल जीर्णोद्धार की जाए।
3) धनबाद-सिंदरी डाउन पैसेंजर (ट्रेन नं.-03601),सिंदरी डाउन – धनबाद पैसेंजर(ट्रेन नं.-03327), धनबाद-सिंदरी डाउन पैसेंजर (ट्रेन नं-03328), सिंदरी डाउन धनबाद पैसेंजर (ट्रेन नं-03602) का नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन, गोमो तक संचालन तत्काल किया जाए।
4) धनबाद – गया इंटरसिटी एवं गंगा – दामोदर एक्सप्रेस  का ठहराव निचीतपुर हॉल्ट में की जाए।
5) निचीतपुर हॉल्ट में शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए।
6) निचीतपुर होल्ट को स्टेशन का दर्जा दी जाए।
7) कतरास-तोपचांची मुख्य सड़क पर अवस्थित ओवर ब्रिज में जलजमाव हो रहा है। इसका तत्काल मरम्मत की जाए।
8) बर्दवान – हटिया पैसेंजर को जल्द से जल्द चालू की जाए।
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ फोर्स बाघमारा प्रखंड के अध्यक्ष गोपाल गोप एवं संचालन यूथ फोर्स के केंद्रीय सचिव सूरज कुमार सिंह ने किया ‌। धरना में निचीतपुर वन के उप मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह, कृष्णा केसरी, फरीद अंसारी, यूनुस अंसारी , अनुल अंसारी , सूरज देव मिश्रा , राजेश स्वर्णकार ,भागवत पांडे, महेंद्र दास, प्रदीप सिंह, पंकज सिंह, अधिवक्ता गजेंद्र यादव, दीपक सिंह, घनश्याम ठाकुर, आजादी सिंह, हरजीत सिंह, साबिर अंसारी, छोटू अंसारी, जैनुल अंसारी, अकरम अंसारी, मिट्ठू रजवार, प्रकाश मंडल, रंजीत मंडल, दीपक महतो, नुनु लाल सिंह, मोनू मनीष सिंह, प्रकाश सिंह, रथु सिंह, मो.जिलानी, सपन दुबे, साजन प्रमाणिक, फूलचंद दास, चंडी सिंह, सचिन मंडल, भूचु भैया, भीम दास, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तोपचांची: पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचे टुंडी विधायक, छात्रों साथ केक काटकर मनाया बाल दिवस

Posted by - November 14, 2021 0
तोपचांची । टुंडी विधानसभा अंतर्गत तोपचांची प्रखंड के मदैयडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो महिला इंटर कॉलेज के वार्षिक खेलकूद के…

बिनोद बिहार महतो के प्रपौत्र व राजकिशोर महतो के पोते हर्ष की इलाज के दौरान मौत, कोयलांचल में पसरा मातम

Posted by - September 23, 2021 0
धनबाद : आज ही के दिन पूर्व सांसद व झारखंड आंदोलनकारी बिनोद बिहारी महतो के साथ उनके पुत्र व सांसद…

गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां

Posted by - January 19, 2022 0
धनबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी।…

न्यूज़ 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार, गए जेल, डीएसपी 1 ने की कार्रवाई

Posted by - July 17, 2022 0
धनबाद: धनबाद के कारोबारी से रंगदारी मांगने और साज़िश रचने के आरोप में न्यूज़ 11 चैनल के मालिक अरूप चटर्जी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *