73 वें गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण- 12 विभागों की आकर्षक झांकियों ने मोहा मन, कई सम्मानित

265 0

शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया। उपायुक्त तथा एसएसपी ने परेड का निरीक्षण किया। साथ ही परेड की सलामी ली। मुख्य समारोह में 12 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।

उपायुक्त संदीप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाने के लिए जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले 15 लाख व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 9.50 लाख व्यक्तियों को वैक्सीन का सेकंड डोज दिया जा चुका है। वहीं 15 से 17 वर्ष की आयु के 50000 से अधिक बच्चों को वैक्सीन का प्रथम डोज दिया है। 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले, फ्रंटलाइन वर्कर तथा हेल्थ वर्करों को प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा है। अब तक 13 लाख लोगों की टेस्टिंग की गई है। जिले की रिकवरी रेट 98% और पॉजिटिविटी रेट 1.5% है।

स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों, भारत के संविधान के रचयिता और हमारे पूर्वजों के त्याग व बलिदान तथा अनगिनत संघर्ष से हमें यह शासन प्राप्त हुआ है। हम सबको सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वाहन कर अपनी पूरी शक्ति और सहयोग देना चाहिए।

उन्होंने कहा जिला प्रशासन सभी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले को विकास के शिखर पर ले जाने हेतु कृत संकल्पित है। जिले के हर व्यक्ति को केंद्र में रखकर योजनाओं की प्लानिंग एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है।

अपने संबोधन में उपायुक्त ने बताया कि विगत वर्ष 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 276612 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 249569 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। शेष आवेदनों के निष्पादन करने की प्रक्रिया जारी है।

डीएमएफटी व सीएसआर से प्रखंड मुख्यालयों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सदर अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है। योजना के प्रथम चरण में सदर अस्पताल तथा तोपचांची, बाघमारा व चिरकुंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 345 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसका कार्य भी प्रगति पर है। प्रथम चरण में 12 लीडर स्कूल के विकास के लिए 21 करोड़ की स्वीकृति की गई है। सीएसआर के तहत 129 उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस का अधिष्ठापन किया गया है। 600 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

पेट्रोल सब्सिडी योजना : 10 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त

पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए 10 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। योग्य लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से राशि का भुगतान किया जा रहा है। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना में 3,58,525 परिवारों को साड़ी, धोती एवं लूंगी का वितरण किया गया है। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से छूटे हुए लाभुकों को राशन उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है।

3514 किसानों के खाते में भेजे 1040.70 लाख रुपए

किसान क्रेडिट कार्ड में 5925 किसानों का आवेदन स्वीकृत हुआ है। 3514 किसानों के खाते में लगभग 1040.70 लाख रुपए की राशि वितरित की गई है। पीएम स्वनिधी के माध्यम से 3994 लाभुकों को 399.40 लाख रुपए की राशि का वितरण किया है। 2795 महिला स्वयं सहायता समूह को 13975 लाख की राशि की स्वीकृति दी गई है।

4926 परिवारों को किया बेलगड़िया शिफ्ट

भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित स्थलों में रहने वाले 4926 परिवारों को बेलगड़िया में पुनिर्वासित कर दिया है। शिफ्टिंग अलाउंस के रूप में अब तक 1.62 करोड़ तथा मिनिमम वेज के रूप में 15.13 करोड़ रुपए का भुगतान विस्थापितों को किया है। बेलगड़िया में बिजली, पानी, विद्यालय, बैंक सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। साथ ही बेलगड़िया के विभिन्न फेजों में सड़क, नाला, कल्वर्ट, स्ट्रीट लाइट इत्यादि के निर्माण का कार्य जारी है।

अपने संबोधन में उपायुक्त ने स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्यान्न एवं आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छ भारत मिशन, धनबाद नगर निगम, कल्याण सहित अन्य विभागों द्वारा किए गए कार्यों की रूपरेखा साझा की।

मुख्य समारोह में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, एसएसपी श्री संजीव कुमार, डीडीसी श्री दशरथ चंद्र दास, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, ग्रामीण एसपी, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, डीपीओ श्री महेश भगत, डीएसओ श्री भोगेंद्र ठाकुर, डीटीओ श्री ओम प्रकाश यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, एसडीओ श्री प्रेम कुमार तिवारी, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंद्र भूषण सिंह सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य समारोह में श्री घनश्याम दुबे एवं इमेली बोस ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परेड, आकर्षक झांकियां निकालने वाले विभाग तथा उत्कृष्ट काम करने वाले विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मियों, कॉविड 19 में सेवा देने वाले चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, एएनएम सहित अन्य लोगों को उपायुक्त, एसएसपी, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) द्वारा सम्मानित किया गया।

मुख्य समारोह के बाद उपायुक्त ने समाहरणालय, एसएसपी ने एसएसपी कार्यालय व पुलिस लाइन, एसडीओ ने अनुमंडल कार्यालय व रेड क्रॉस सोसायटी, डीडीसी ने मिश्रित भवन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने गांधी सेवा सदन में झंडोत्तोलन किया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भाजपा का महानगर केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, रागिनी सिंह का हुआ स्वागत

Posted by - December 18, 2021 0
अग्रसेन भवन हीरापुर में धनबाद महानगर केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का शुभ आरंभ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेत्री…

शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, फिर कराना चाहा देह व्यापर, लड़की कानपुर से पहुंची धनबाद, माँगा न्याय

Posted by - May 30, 2022 0
धनबाद : धनबाद के रहने वाले 38 वर्षीय युवक के द्वारा कानपूर की रहने वाली एक युवती के साथ शादी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *