नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस झारखंड प्रदेश का संगठन विस्तार, फरहाना खातून बनी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष

528 0

धनबाद : नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस झारखंड प्रदेश का संगठन विस्तार के क्रम में आज प्रदेश महिला विंग का गठन किया गया. नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री एआईसीसी सेक्रेटरी डॉक्टर शकील उज जमा के अनुमोदन के उपरांत झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी ने कांफ्रेंस के प्रदेश कार्यालय में रांची की वरिष्ठ समाजसेवी फरहाना खातून को महिला विंग का प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन पत्र दिया

साथ ही नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस महिला विंग की प्रदेश कमेटी का विस्तार एवं झारखंड के सभी जिलों में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति शीघ्र कर लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने उम्मीद जाहिर की झारखंड में मोमिन समाज के महिलाओं के सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक एवं राजनीतिक उत्थान के लिए नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस की महिला विंग सक्रिय भूमिका निभाएगी एवं प्रखंड जिला से लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों विधायक एवं मंत्रियों से डेलिगेशन के माध्यम से मूलभूत समस्याओं का समाधान करने  सरकारी योजनाओं का लाभ मोमिन समाज के महिलाओं को समुचित अनुपात में दिलाने का संघर्ष जारी रखेगी।

इस अवसर पर नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद इसहाक अंसारी प्रदेश सचिव अब्दुल कुद्दुस अंसारी तथा महिला विंग की रुखसाना परवीन निखत खातून सलमा बैग अख्तरी बेगम नूरजहां अंसारी तस्लीमा नसरीन अनवरी बानो असगरी खातून तबस्सुम आरा रुकैया खातून फरजाना खातून सगीरा खातून अंजुम परवीन मुख्य रूप से उपस्थित थी

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *