पीबी एरिया के महाप्रबंधक संग रागिनी सिंह ने की वार्ता, हुआ जोरदार स्वागत

211 0
पीबी एरिया के महाप्रबंधक अरूण कुमार के साथ विभिन्न  मुद्दों को लेकर वार्ता में जनता मजदूर संघ की संयुक्त महामंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में जनता मजदूर संघ के कार्यकर्ता पीबी एरिया ऑफिस पहुंचे जहा कार्यकर्ताओं ने श्रीमती सिंह का गाजे बाजे के साथ उन्हे माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य रूप से एपीएम राहुल कुमार मंडल एरिया ई एंड एम यशवंत सिंह के साथ गर्मजोशी के साथ वार्ता हुई,  जिसमे पिछले दिनों बोरागढ कोलियरी में हुए गंभीर हादसे को लेकर महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सीआईएसएफ गश्ती दल के द्वारा  सुरक्षा की व्यवस्था करने जा रहे है साथ ही वर्कशॉप में रखे सामान को हटाने का काम भी जल्द सुनिश्चित कर ली जायेगी।
इस दौरान पीबी एरिया में सीआईएसएफ को अन्य क्षेत्रों में पुनः बहाल करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बीसीसीएल में सीआईएसएफ जवानों की कमी है फिर भी मैं सीआईएसएफ को बहाल करने में प्रयास करूंगा पीबी एरिया वर्कशॉप मर्ज करने की मुद्दे पर उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए बताया कि ऐसी कोई भी बात नहीं है मजदूरों की कई वर्षो से लंबित ग्रेच्युटी एवं भारत भ्रमण का भुगतान अगले तीन माह के अंदर सुनिश्चित कर ली जायेगी साथ ही मजदूरों के लिए आवास मरम्मती कार्य जल्द से जल्द परक्रिया के तहत पूरी कर ली जायेगी.
 इन सभी मुद्दों पर वार्ता के दौरान महाप्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि यहां पर प्रोडक्शन न के बराबर है और अगर मजदूरों का साथ रहा तो मैं पीबी एरिया के प्रोडक्शन को दस गुना बढ़ा दूंगा इन सभी बातों पर श्रीमती सिंह ने कहा कि अगर मजदूरों की समस्याओं के हित में कार्य करेंगे तो आश्वासन देती हु कि आप प्रोडक्शन में कई गुना का इजाफा कर सकते है अगर आप मजदूरों को नजरंदाज कर चलेंगे तो मै  पीबी एरिया का चक्का जाम कर दूंगी।
 इस मौके पर केंद्रीय संगठन सचिव सह क्षेत्रीय सचिव कृष्ण कुमार सिंह शाखा सचिव गौरव सिंह क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य तेज बहादुर सिंह, शाखा सचिव गोश्त और वर्कशॉप मनोज कुमार सिंह, संतोष सिंह, दुर्गेश सिंह, एसी दास, सूरज सिंह, विवेक सिंह, बलवंत सिंह, दुलाल चटर्जी, जितेंद्र यादव, कृष्णा उरांव, रमाकांत उपाध्याय, उमेश कुमार, शंकर रजक, राम प्रताप सिंह, प्रदीप घोष, हेमंत सिंह, शंकर सिंह, रूपेश सिंह, अनिल सिंह के अलावा जनता मजदूर संघ के कई अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अलकडीहा कोयला तस्करी में तीन आरोपी भेजे गये जेल, तस्कर गणेश और दीपू तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

Posted by - March 24, 2022 0
झरिया। अलकडीहा ओपी क्षेत्र ले पारबाद स्थित भट्ठा में सीटी एसपी आर रामकुमार द्वारा छापामारी कर अवैध कोयला लदे तीन…

बागडिगी खान दुर्घटना में जान गंवाने वाले श्रमिकों को रागिनी सिंह ने दी श्रद्धांजलि

Posted by - February 2, 2022 0
धनबाद : वर्ष 2001 में 2 फरवरी को हुए बागडिगी कोलियरी खान दुर्घटना कई श्रमिक दुर्घटना के शिकार हो गए…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *