“भागवत कथा मनोरंजन नहीं, मनोमंथन का विषय है “- कृष्णप्रिया जी

378 0

भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन से आईं अंतरास्ट्रीय कथावाचिका पूज्या कृष्णप्रिया जी ने तृतीय दिवस की कथा का शुभारंभ अत्यंत मधुर “भजन” के साथ किया। भगवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए व्यास जी ने कहा – “भागवत कथा हमें जीवन जीना सीखती हैं। श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। कथा की सार्थकता जब ही सिध्द होती है जब इसे हम अपने जीवन में व्यवहार में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय, मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें। अन्यथा यह कथा केवल ‘ मनोरंजन ‘, कानों के रस तक ही सीमित रह जाएगी । भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है।”


आगे भागवत महात्यम प्रसंग को आगे बढाते हुए देवी जी ने कहा – ” कुछ लोगों का कहना है कि जो लोग जितनी पूजा पाठ करते हैं, वही ज्‍यादा परेशान है और दुख प्राप्त करते हैं, उनके जवाब में देवी जी ने बताया ऐसा नहीं है। यह सब कर्मो के फल पर आधारित है। सात जन्‍म पहले किए गए गलत कर्मों का फल इंसान को भुगतना जरूर पड़ता है। भीष्‍म पितामाह का उदाहरण के सबके सामने है। कर्मों के फल को कई नहीं टाल सकता वह तो भोगना ही पड़ता है लेकिन जब हम भगवान की भक्ति और उनका नाम जाप करते हैं तो हमारे भविष्य तो सुखद होता ही है साथ ही पापकर्मो से मिलने वाले फल का भी प्रभाव घट जाता है।। इसलिए जरूरी है कि इंसान को सदैव सदमार्ग पर चलते हुए अच्‍छे कार्य करने चाहिए। दुसरो की सहायता करनी चाहिए और भक्ति करनी चाहिए।

देवी ने बतलाया कि भगवान के विग्रह के दर्शन करते समय आँखे बंद न करें। उनकी अलौकिक छवि का नेत्रों के माध्यम से अधिक से अधिक रसपान करना चाहिए। उनके वस्त्रों व श्रंगार की मन ही मन प्रसंशा करें। साथ ही जो सम्भव हो फल, फूल, दीप इत्यादि पूरे भक्ति भाव से अर्पित करें। याद रखें वो ईश्वर हैं उन्हें किसी चीज की आवश्यकता नहीं है लेकिन जिस प्रकार एक बच्चा अपने पिता से पैसे लेकर उससे उन्हें ही खरीद कर चॉकलेट इत्यादि कुछ दें तो पिता को अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव होगा उसी प्रकार जब हम ईश्वर को कुछ अर्पित करते हैं तो वे हमारे भाव को देखकर ही गदगद हो जाते हैं। और भगवान के पास केवल मांगने ही न जायें, कभी कभी उनसे मिलने भी जाएं। उनका कुशल क्षेम पूछने भी जाये। वे अन्तर्यामी हैं आपने मन की बात व जीवन के अभाव भक्तिभाँति जानते हैं। वे बिन मांगे आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि- आज युवाओं में में संघर्ष करने की प्रवृत्‍ति कम होती जा रही है। यह बेहद चिंता विषय है। युवा वर्ग संघर्ष किए बिना सफलता पाना चाहता है, जो संभव नहीं है। सफलता पाने के लिए आत्‍मविश्‍वास का होना बेहद जरूरी है। श्रीमद् भागवत कथा व सत्‍संग आदि सुनने से भर से आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है। जब भी वक्‍त मिले युवा वर्ग भक्‍ति से संबंधित कार्यक्रम देखें। और साथ ही योग इत्यादि द्वारा अपने दृढ़ संकल्प इच्छाशक्ति को बढ़ाये। स्वयं को छोटे छोटे टास्क दें और उन्हें पूरा करें। इससे दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास दोनों में व्रद्धि होगी।

कथा में अत्यंत मधुर भजनों का गायन कृष्णप्रिया जी के दिव्य मुखारविंद से किया गया। इसके अलावा कथा वाचक कृष्णप्रिया जी ने ने कई ज्ञानमयी और भक्ति पूर्ण प्रसंग सुनाए। कथा के अंत मे भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे और श्रीमद्भागवत पुराण कथा आरती के बाद तृतीय दिवस की कथा को विश्राम दिया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तीसरी आंख में कैद हुए नकाबपोश अपराधी, दहशत में बरवाअड्डा के लोग

Posted by - June 9, 2022 0
बरवाअड्डा। बरवाअड्डा थाना अंतर्गत विज्ञान बिहार कॉलोनी में बुधवार देर रात आठ दस की संख्या में नकाबपोश अपराधियों का तस्वीर…

बाघमारा के शुभम ने किया यूपीएससी में 133 वां रैंक लाकर किया धनबाद का नाम रौशन

Posted by - September 25, 2021 0
बाघमारा। बाघमारा रथ टॉड पोस्ट ऑफिस गली निवासी कपड़ा व्यवसायी हनुमान कलोथ के मालिक विष्णु खण्डेलवाल के तीसरे पुत्र  शुभम…

केशलपुर कोलियरी में अवैध माइनिंग का भंडाफोड़, सैकड़ों बोरिया कोयला बरामद, मुहाने की भराई

Posted by - January 27, 2022 0
कतरास। बीसीसीएल एरिया चार के केशलपुर कोलियरी में चल रहे अवैध माइनिंग का स्थानीय ग्रामीणों के शिकायत के बाद भंडाफोड़।…

ईडी छापा : सभी बालू माफिया को सम्मन भेजने की तैयारी, जब्त दस्तावेजों की स्क्रूटनी कर जांच शुरू

Posted by - June 8, 2023 0
धनबाद। बिहार के बालू खनन मामले में धनबाद के 10 ठिकानों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी खत्म होने के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *