दुर्गा पूजा में मेला, प्रदर्शनी, विसर्जन जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध, करना होगा कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन

277 0
धनबाद। दुर्गा पूजा 2021 को लेकर आज न्यू टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस का सभी को अक्षरशः अनुपालन करना होगा।
दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला, प्रदर्शनी और मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान जुलूस निकालने पर तथा पूजा पंडाल के भीतर 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। पंडाल में जोर-जोर से लाउडस्पीकर पर गाना बजाना वर्जित रहेगा। मंत्रोच्चारण की अनुमति रहेगी।
किसी भी पूजा पंडाल के आसपास फूड स्टॉल इत्यादि नहीं लगाया जाएगा। भंडारा का आयोजन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया पर उड़ने वाले किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देकर इसकी सूचना तत्काल निकटतम थाना को देंगे। शरारती तत्वों के साथ जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा।
सभी पूजा समिति यह सुनिश्चित करेगी कि पंडाल के आसपास भीड़ एकत्रित नहीं हो। अप्रत्याशित भीड़ होने का अनुमान हो तो पूजा समिति इसकी सूचना जिला प्रशासन को देंगे। पंडाल में सिर्फ ऐसे व्यक्तियों को प्रवेश मिलेगा जिन्होंने फेस कवर या मास्क लगाया होगा। पंडाल के अंदर पुजारी भी फेस कवर एवं मास्क लगाकर रहेंगे। पंडाल के प्रवेश स्थल पर हैंड सेनीटाइजर तथा आगंतुकों का बॉडी टेंपरेचर नापने की व्यवस्था अनिवार्य होगी।
पूजा पंडाल को तीन तरफ से घेर कर रखना होगा। दर्शनार्थी केवल दूर से ही दर्शन करेंगे। इसके लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। पूजा पंडाल में किसी प्रकार के तोरणद्वार या स्वागत द्वार का निर्माण नहीं किया जाएगा। प्रतिमा की ऊंचाई 5 फीट से अधिक नहीं होगी। समिति सदस्य, संचालक, कार्यकर्ता जो पूजा के समय पंडाल में उपस्थित रहेंगे उनके लिए कोविड-19 टीका का एक खुराक लेना अनिवार्य होगा। पंडाल में समिति सदस्य, संचालक, कार्यकर्ता सहित किसी भी समय 25 व्यक्ति से अधिक को रहने की अनुमति नहीं होगी। किसी प्रकार के सांस्कृतिक या मनोरंजन कार्यक्रम, सार्वजनिक स्थान पर गरबा या डांडिया का आयोजन तथा रावण के पुतले का दहन नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान करकेंद के रामगोपाल भुवानिया ने महाअष्टमी, नवमी एवं विजयादशमी के दिन हाईवा का परिचालन बंद रखने, स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति, पानी बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से करने, अपराधियों पर नजर रखने का अनुरोध किया। तिलाटांड के अमरेश सिंह ने निर्बाध बिजली आपूर्ति, कतरास क्षेत्र में फॉगिंग करने, मुन्ना सिद्दीकी ने महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, सड़क मरम्मत तथा गौशाला पुल पर जाम से निजात दिलाने का अनुरोध किया।
जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई, चिरकुंडा नगर पर्षद अध्यक्ष डबलू बाउरी, सांसद धनबाद के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, विधायक झरिया के प्रतिनिधि  केडी पांडे, एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर राम कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, डीपीओ महेश भगत सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

निमियाघाट पुलिस ने डंप किया अवैध कोयला और ट्रक किया जब्त

Posted by - March 31, 2022 0
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र के चंदनकुरूवा से अवैध कोयला लदे ट्रक और डम्प किया हुआ कोयले को निमियाघाट पुलिस ने छापेमारी…

झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह, मुख्यमंत्री ने विधायकों संग खेली होली, झूमे धनबाद विधायक

Posted by - March 15, 2022 0
झारखंड विधानसभा परिसर में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो,…

समस्याओं को लेकर बस्ताकोला गोशाला मोड़ के लोग रागिनी सिंह से मिले, मिला निदान का भरोसा

Posted by - May 5, 2022 0
झरिया। झरिया क्षेत्र में हो रहे विभिन्न परेशानियों एवं समस्याओं को लेकर भाजपा नेता रिंकू शर्मा के नेतृत्व में बस्ताकोला…

राशन दुकान में बिक रहा था शराब, तेतुलमारी पुलिस ने दबोचा

Posted by - October 3, 2022 0
तेतुलमारी। रविवार की देर रात तेतुलमारी पुलिस ने वेस्ट मोदीडीह बीसीसीएल कार्यालय के समीप मीनू राशन दुकान में छापामारी कर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *