कुमारधुबी कोलियरी में दिनदहाड़े खराब पड़े आधा से अधिक डोजर को काटकर ले उड़े चोर

79 0

चिरकुंडा: ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कुमारधुबी कोलियरी के भाग्यलखी इंक्लाइन के समीप स्थित बंद पड़े रेलवे साईडिग में वर्षों से खराब पड़े डोजर को गुरूवार को दिनदहाड़े लोहा चोरों द्वारा गैस कटर लगाकर काटा जा रहा था।

लोहा चोर आधा से अधिक डोजर को काट कर ले जा चुका है।चिरकुंडा पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची लेकिन लोहा चोर को भनक लगते ही भाग खड़ा हुआ। वहीं प्रबंधन इस घटना से अनभिज्ञता जता रही है।

प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही के वजह से ही ईसीएल के भारी भरकम मशीन को लोहा चोरों द्वारा चंद दिनों में वर्षो से खड़ी मशीन को चोर स्क्रैप वना कर लुट ले गये वहीं डोजर का कुछ भाग बचा हुआ है।डोजर का एक बड़ा टुकड़ा काटकर चोर छोड़ दिए थे देखने पर लोहे से गर्म धुंआ निकल रहा‌ था।

वहीं घटना की‌ सूचना जब ईसीएल एरिया सुरक्षा पदाधिकारी अमित रवानी को दी गई तो वे कोलियरी के प्रबंधक से इस घटना की जानकारी करने की बात कही।

इससे स्पष्ट पता चल रहा था कि वह इस मामले से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं तथा इस पूरे घटना क्रम को गंभीरता से उन्होंने नहीं लिया फिर थोड़ी देर के बाद ईसीएल सुरक्षा टीम की गश्ती दल मौके पर पहुंची जब सुरक्षा टीम से पूछा गया कि इस पर कोई कार्रवाई होगी तो उन्होंने बताया कि वरिय अधिकारियों को इसकी खबर कर ले दी गई है उनके द्वारा जो किया जाएगा वही होगा।

 

ठीक इसी प्रकार कुमारधुबी कोलियरी के चानक के पिट टू कोलियरी में कुछ माह पूर्व लाखों रुपया के स्क्रेप को दिनदहाड़े गैस कटर से काटकर चोर लेकर चले गए जिसकी शिकायत प्रबंधन से बार-बार की जा रही थी और वहां दो सुरक्षा कर्मी भी तैनात है।

उसके बावजूद भी वह लाखों रुपया के सरकार की संपत्ति चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के वजह से ही लोहा,कोयला व डीजल चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि बरमुड़ी ओसीपी ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के अंदर नई मशीन से चोरों द्वारा दो दिन पूर्व एक बैटरी की चोरी कर ली गई है जिसकी सूचना प्रबंधन द्वारा अभी तक स्थानीय थाने को भी नहीं दी गई और प्रबंधन द्वारा इस मामले को दबाने का पूर्णता प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी हो कि मुगमा क्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों में अरबों रूपया का स्क्रैप पड़ा हुआ है जिस पर चोरों की नजर गड़ी हुई है यदि ईसीएल प्रबंधन द्वारा इस स्क्रेपो की नीलामी कर दी जाती है तो मुगमा क्षेत्र के घाटे को फायदे में तब्दील किया जा सकता है लेकिन मुगमा क्षेत्र के भ्रष्ट अफसर साही के वजह से यह अरबो रूपया के स्क्रेप विभिन्न कोयलारियों से लूटा जा रहा है।

जब इस संदर्भ में प्रबंधन से वार्ता की जाती है तो प्रबंधन हाथ खड़ा करते हुए सुरक्षा गार्ड्स की कमी की बात कर अपनी कमी को छुपा लेते हैं और सरकार की संपत्ति अफसर द्वारा चोरो के हवाले कर दी जाती है।

मौके पर पहुंचे सुरक्षा गस्ति टीम को चिरकुंडा पुलिस ने‌ बचे लोहे को हटाने का निर्देश दिया है व पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।फोटो है

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

रांची में हिंसा को लेकर धनबाद में भी अलर्ट- भारी संख्या में तैनात रही पुलिस बल, वासेपुर का निरीक्षण करने पहुंचे इंस्पेक्टर

Posted by - June 11, 2022 0
धनबाद : रांची में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद अब झारखंड के सभी 24 जिलों में…

लोयाबाद में फर्जी आईडी से रेल टिकट बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार, लैपटॉप, मोबाइल और डायरी जब्त

Posted by - May 29, 2022 0
लोयाबाद। धनबाद आरपीएफ ने रविवार को लोयाबाद मोड़ स्थित डिजिटल इंडिया कंप्यूटर सेंटर में छापामारी कर फर्जी आईडी पर अवैध…

कतरास-आवास के दीवार में पड़ी दरार, मची अफरा तफरी, बेघर हुआ परिवार, बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश

Posted by - April 11, 2022 0
कतरास।कतरास कैलूडीह भुइयां पट्टी निवासी दैनिक मजदूर शंकर भुइयां के घर में रविवार की रात दरार पड गई। जिससे वहां…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *