तोपचांची थाना क्षेत्र के काण्डे डीह में एक साथ चार घरों में चोरी होने से गांव मे दहशत का माहौल है । चोरों द्वारा नगद रुपए सहित लाखों के सामान , जेवर लेकर उड़ा लिया गया।
आधी रात के वक्त घटना को अंजाम दिया गया, घर वाले छत पर सोए थे।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात्रि चोरों ने एक साथ प्रेमचंद मण्डल, बंशीधर मण्डल, निरोध कुमार मंडल, एवं परितोष मंडल आदि चार घरों को अपना निशाना बनाया । जिसमें चोरों के द्वारा प्रेमचंद मंडल के घर से 24 हजार नगद सहित सोने चांदी की जेवर , वंशीधर मण्डल के घर से 15 हजार नगद सहित गले का डेढ़ भर सोने का चैन सहित एक लाख रुपए का सामान, रेलवे इम्प्लाई निरोध चंद्र मंडल का 1 लाख 60 हजार नगद लगभग 13 ग्राम का सोने का चैन ,सोने का चुडी,कान की बाली सहित लगभग दो लाख से उपर ,एवं परितोष मण्डल के यहाँ से 28 हजार नगद सहित 50 हजार का सामान चुरा लिया।
इस संबंध में घरवालों ने बताया कि रात के वक्त सभी अपने अपने घर के छत पर सोए हुए थे । चोर आधी रात को आगे तथा पीछे के दरवाजे से ताला तोड़कर अंदर घुसा और घटना को अंजाम दिया। सुबह लगभग तीन बजे गर वाले बाथरूम जाने के लिए उठे तो उन्हें पता चला कि घर में चोरी हुई है। मामले को लेकर तोपचांची पुलिस काण्डेडीह गाँव में पहुंचकर छान बीन में जुटी है।