5.37 करोड़ के इम्पोर्टेड कोकिंग कोल की हेराफेरी मामले में कोलकाता के नरसिंग इस्पात उद्योग के दो निदेशक गिरफ्तार

609 0

धनबाद/धनसार। 5 करोड़ 36 लाख 96 हजार 878 रुपये का इम्पोर्टेड कोकिंग कोल का पैसा लेकर गलत कोयला भेज धोखाधड़ी के मामले में धनसार पुलिस ने कोलकाता के नरसिंग इस्पात के निदेशक अनिल गोयल और हेमंत गोयल को कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

धनसार के रहने वाले कोल कारोबारी अनिल गोयल के भाई रतनजी रोड पुराना बाजार धनसार के रहने वाले प्रकाश कुमार अग्रवाल ने धनसार थाना में 19 अगस्त 2021 को डायमंड हैरिटेज 16 स्टैण्ड रोड फेयरली पैलेस बीबीडी बांग थाना हरे स्ट्रीट कोलकाता निवासी अनिल गोयल, हेमंत गोयल, दिनेश गोयल, भागलपुर बिहार का रहने वाले संजय कुमार पोद्दार, वर्धमान निवासी संजीव बोस और गोपालगंज बिहार के रहने वाले धर्मेंदर राय के खिलाफ एक सोची समझी साजिश के तहत विश्वास मे लेकर इम्पोर्टेड कोल का अग्रिम रूपया मंगाकर जालसाज़ी करने का मामला दर्ज कराया था।

श्री अग्रवाल के भाई अनिल गोयल ने बताया की वे एक रेक इम्पोर्टेड कोयला का ऑर्डर दिए थे। इसका भुगतान भी उन्होंने किया। आरोपियों ने इंपोर्टेड कोयले की जगह ख़राब कोयला भेज दिया।

विरोध जताने पर कहा कोलकाता आओगे तो भट्टी में झौक देंगे

प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि वे पुराना बाजार धनबाद स्थित आयेशा कोल ट्रेडिंग कंपनी का काम देखता हैं। 5 जनवरी को कंपनी के मालिक हेमंत गोयल उनके कार्यालय धनबाद आए। उन्होने कहा कि वे पिक्क डाउन कोकिंग कोल ऑस्ट्रेलिया से मंगवाते हैं। एक लाख टन की खरीदारी तय हुई। उनलोगों ने 25 हजार टन कोयला खरीदने का आग्रह किया।

उनका कहना था कि ऑस्ट्रेलिया का इम्पोर्टेड कोकिंग कोल पारादीप, उड़ीसा, हल्दिया,पश्चिम बंगाल के पोर्ट पर मंगवा कर सड़क मार्ग और रेलवे रैक के माध्यम से आपूर्ति करते हैं। हेमंत और उसके पिता अनिल व उक्त सभी आरोपियों ने झांसे मे लेकर राशि ले ली।

लेकिन उनलोगों ने उनके बंगाल स्थित भट्ठा मे इम्पोर्टेड कोकिंग कोल की जगह मिट्टी और पत्थरयुक्त घटिया कोयला दे दिया। इस संबंध में जब उनलोगों से बात की तो उनलोगों ने जान से मारने की धमकी देने लगे। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर कोलकाता आओगे तो भट्ठी मे झोककर जान से मार देंगे।

कोलकाता से गिरफ्तार दोनों को टीम शुक्रवार को लेकर आएगी : थाना प्रभारी

धनसार थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाकर बुधवार को कोलकाता के लिए रवाना हो गयी। धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया की गुरूवार को पुलिस ने कोलकाता पुलिस के सहयोग से अनिल गोयल और हेमंत गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को लेकर टीम शुक्रवार को धनबाद ‌लौटेगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गोविंदपुर दलदली से बिना नंबर के कोयला लदी ट्रेक्टर को पुलिस ने किया जब्त, अवैध कोयला का शक

Posted by - May 31, 2022 0
गोविंदपुर पुलिस ने एक अवैध कोयले से लदी ट्रेक्टर को जब्त किया है। यह कोयला से लदी ट्रेक्टर में कोई…

झारखंड युवा मोर्चा मनाया झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी नेता स्व. दुर्गा सोरेन की जयंती

Posted by - September 10, 2021 0
धनबाद : बैंक मोड एसी मार्केट स्थित, झारखंड युवा मोर्चा धनबाद जिला उपाध्यक्ष आकाश रवानी के कार्यालय प्रांगण में झारखंड…

झरिया मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी मनाई गई पुण्यतिथि

Posted by - May 21, 2022 0
झरिया: झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक बरनवाल के नेतृत्व में देश में आधुनिक दूरसंचार क्रांति के जनक, कंप्यूटर…

हत्या के मामले में जेल में बंद महिला अपने पति के मौत के बाद अंतिम संस्कार में पहुंची

Posted by - December 8, 2022 0
बाघमारा । हत्या मामले को लेकर धनबाद मंडल कारा में बंद चंपा देवी अपने पति के आकस्मिक निधन के बाद…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *