जेडआरयूसीसी सदस्य पिंटू कुमार सिंह ने किया कतरासगढ़ स्टेशन का निरिक्षण, यात्रियों ने बताई समस्या

369 0

जेडआरयूसीसी सदस्य पिंटू कुमार सिंह ने शनिवार को कतरासगढ़ स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यात्रियों ने श्री सिंह के समक्ष समस्याओं का अंबार लगा दिया।

श्री सिंह ने बताया कि यात्रियों ने धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस तथा डाउन अल्लेप्पी एक्सप्रेस का ठहराव तथा डीसी ट्रेन को पुनः चालू कराने का मांग किया है। जिससे यात्रियों को जिला मुख्यालय, राज्य मुख्यालय तथा इलाज के लिए वेल्लोर आदि जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कतरासगढ़ स्टेशन पर शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को धक्का पहुंचाने में रेलवे की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ा जा रहा है। स्टेशन पर स्टॉल की व्यवस्था नहीं है। जिससे यात्रियों को खाने-पीने की वस्तुए खरीदने के लिए स्टेशन से बाहर जाना पड़ता है।

कतरासगढ़ रेल थाना में शिकायतकर्ताओं को बैठने तक की जगह नहीं है। स्टेशन पर नल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। नल से कभी पेयजल नहीं निकलता है। आरक्षण कार्यालय के ऊपर का छज्जा टूटा हुआ है। रेलकर्मियों की माने तो इंजीनियरिंग विभाग को छज्जा बनाने के लिए कई बार शिकायत किया गया है। इसके बावजूद विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी यात्री सुविधा को ताक पर रखकर कुंभकर्णी  नींद से पूरी तरह बेखबर हैं।

श्री सिंह ने बताया कि चीफ यार्ड मास्टर का कार्यालय में ताला लटका मिला। स्टेशन पर करीब दो घंटे निरीक्षण के दौरान भी चीफ यार्ड मास्टर नदारद थे। जिससे उनकी कार्यशैली पूरी तरह से संदेह के घेरे में है। पिंटू कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उक्त सभी समस्याओं से मंडल रेल प्रबंधक को अवगत करा कर समाधान कराने का काम करेंगे।

जोनल स्तर से हल होने वाली समस्याओं को आगामी 27 दिसंबर को जेडआरयूसीसी की बैठक में महाप्रबंधक के सामने रखने का काम करेंगे। उक्त मौके पर तेज बहादुर सिंह, धनलाल दुबे, अरविंद राय, सुभाष राय आदि मौजूद थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जज हत्याकांड – सीबीआई ने हाईकोर्ट को बताया मोबाइल लूट हो सकता है हत्या का कारण, दोबारा नार्को और ब्रेन मैपिंग से कोई फायदा नहीं

Posted by - January 7, 2022 0
धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले में अब CBI ने शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट को बताया,कि ‘घटना…

हर्ल सिंदरी खाद कारखाना में हादसा,करंट की चपेट में आकर दो मजदूर झुलसे , स्थिति गम्भीर

Posted by - January 10, 2022 0
सिंदरी। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी (हर्ल) खाद कारखाना के निर्माण में लगे पेटी कॉन्ट्रैक्टर एएनआई कंपनी के दो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *