बांका में सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक से 18 लाख 41 हजार रुपए की दिनदहाड़े लूट

328 0

बिहार के बांका जिले के शंभूगंज बाजार स्थित सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक से शनिवार दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने 18 लाख 41 हजार रूपए लूट लिया। बैंक में एक साथ छह-सात बदमाश घुसे, सभी बदमाश मास्क पहने थे तथा एक दो ने गमछा चेहरे पर लपेट रखा था. उन लोगों ने कहा कि उन्हें खाता खुलवाना है। इतने में दो बदमाश उनके पास आ गए तथा एक ने झोला से पिस्टल निकाल उनकी कनपट्टी पर तान दी।

साथ ही दूसरे ने उन्हें कुर्सी से नीचे गिरा दिया तथा उनका मोबाइल ले लिया। इसके बाद उनके कैशियर को भी बंधक बना लिया तथा उनसे बैंक लॉकर की चाबी ली। लॉकर खुलने में थोड़ी देर हुई तो एक बदमाश ने कैशियर जितेन्द्र सिंह को पिस्टल की बट से माथे पर मारकर घायल कर दिया तथा जाने से मारने की धमकी दी। इसके बाद लॉकर में रखे 18 लाख 41 हजार रुपये झोला में लेकर सभी बदमाश फरार हो गये।

जाने से पहले बदमाशों ने मैनेजर व कैशियर को बैंक के ही रूम में लॉक कर दिया।करीब 20 मिनट के बाद रोहित नाम का एक ग्राहक जब बैंक में आया तो मैनेजर ने उसे आवाज देकर कमरे का दरवाजा खुलवाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दिनेशचन्द्र श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। लूट में शामिल बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली में लिव-इन पार्टनर की चाकू से की हत्या, श्रद्धा केस को देखने के बाद की थी आरोपी ने प्लानिंग

Posted by - December 3, 2022 0
दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में कल एक महिला की लाश घर में मिली थी। मामला तिलक नगर…

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह अवर न्यायाधीश ने किया धनबाद जेल का निरीक्षण।महिला बंदियों को दी विभिन्न सरकारी योजनाओं और कानूनों की जानकारी

Posted by - June 7, 2022 0
धनबाद :  मंगलवार को मंडल कारा धनबाद में बंद महिला बंदियों की स्थिति में सुधार को  जिला विधिक सेवा प्राधिकार…

भारी मात्रा में हथियार व मैगजीन के साथ दबोचा गया आरोपी पुलिस रिमांड पर

Posted by - September 24, 2021 0
आसनसोल-बराकर फांड़ी पुलिस ने बराकर चेक पोस्ट पर चल रही नाका चेकिंग के दरमियान गुरुवार को झारखंड की ओर जा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *